देहरादून: उत्तराखंड में बारिश का दौर जारी है. उत्तराखंड मौसम विभाग (Uttarakhand Meteorological Department) के मुताबिक, आज प्रदेश के अधिकांश जिलों में बारिश होगी. इसके साथ ही पर्वतीय क्षेत्रों में विभिन्न स्थानों में गरज के साथ बारिश होने की संभावना जताई है. वहीं, मैदानी क्षेत्र के कुछ इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. भारी बारिश की संभावना को देखते हुए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट (Yellow alert in Uttarakhand) जारी किया है.
पर्वतीय क्षेत्रों में लगातार हो रही बारिश के कारण जनजीवन प्रभावित हो रहा है. मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून ने पर्वतीय क्षेत्रों में कहीं-कहीं आकाशीय बिजली चमकने और तीव्र बौछार होने की संभावना जताई है. प्रदेश में आज अधिकतम तापमान 33°C और न्यूनतम तापमान 24°C रहने के आसार हैं.
पढ़ें- UKSSSC भर्ती घोटाला: भुवन कापड़ी ने खटखटाया हाईकोर्ट का दरवाजा, CBI जांच की मांग
तापमान की बात करें तो राजधानी देहरादून में आज अधिकतम तापमान 30°C के करीब रहेगा और न्यूनतम तापमान 23°C रहेगा. वहीं, पहाड़ों की रानी मसूरी में आज अधिकतम तापमान 18°C और न्यूनतम तापमान 11°C रहेगा.