ETV Bharat / state

सावधान! राजधानी देहरादून समेत इन सात जनपदों में भारी बारिश का पूर्वानुमान - Monsoon in Uttarakhand

उत्तराखंड मौसम विभाग ने आज देहरादून, टिहरी, पौड़ी, चंपावत, नैनीताल, पिथौरागढ़ और बागेश्वर में भारी बारिश का अनुमान जताया है. इसको लेकर मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.

Uttarakhand
मानसून
author img

By

Published : Jul 30, 2022, 7:21 AM IST

Updated : Jul 30, 2022, 2:59 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड मौसम विभाग ने राजधानी देहरादून समेत प्रदेश के कुछ जनपदों में भारी बारिश का पूर्वानुमान जताया है. इसको लेकर मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. पर्वतीय क्षेत्रों में कई जिलों में तीव्र बौछार पड़ने की संभावना है. इसके अलावा अन्य जगहों पर भी हल्की से मध्यम बारिश की होनी की संभावना है.

मौसम विभाग ने शनिवार और रविवार को देहरादून, टिहरी, पौड़ी, चंपावत, नैनीताल, पिथौरागढ़ व बागेश्वर जिलों में कहीं कहीं भारी से बहुत भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के मुताबिक अगले 72 घंटे राज्य के अधिकांश जिलों में भारी बारिश को लेकर विशेष सतर्कता बरतनी होगी.

Uttarakhand
तापमान

उत्तराखंड मौसम विभाग ने आज देहरादून, टिहरी, पौड़ी, चंपावत, नैनीताल, पिथौरागढ़ और बागेश्वर में भारी बारिश का अनुमान जताया है. वहीं, तापमान की बात करें तो आज देहरादून में अधिकतम तापमान 30°C और न्यूनतम तापमान 22°C रहेगा.

बता दें, मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह ने बीते गुरुवार को बताया था कि आने वाले 48 घंटों में भी भारी बारिश का असर दिखाई देगा. उन्होंने कुमाऊं में नैनीताल, बागेश्वर पिथौरागढ़ और गढ़वाल में चमोली उत्तरकाशी, देहरादून जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई है.
पढ़ें- उत्तराखंड में 48 घंटों के लिए बारिश का ALERT, देहरादून समेत यहां होगी भारी बारिश

पिथौरागढ़ में कुदरत का कहर: पिथौरागढ़ के धारचूला मल्ली बाजार में पहाड़ से मलबा और बोल्डर गिरने से दो मकान पूरी तरह से जमींदोज हो गए हैं. बताया जा रहा है कि शुक्रवार देर शाम भारी बरसात के बाद पहाड़ से मलबे के साथ बड़े-बड़े बोल्डर गिरने शुरू हो गए. घर में मौजूद सदस्यों को लोगों ने किसी तरह घर से बाहर निकालकर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया. वहीं, कुदरत के कहर का वीडियो भी सामने आया है. उत्तरकाशी में भी बारिश लोगों पर आफत बनकर टूट रही है. वहीं भारी बारिश के बाद उत्तरकाशी इंटर कॉलेज के शिक्षक छात्र-छात्राओं को उफनते नाले को पार करते दिखाई दिए.

बरसात के दौरान बरतें ये सावधानियां-
1. मौसम पूर्वानुमान पर नजर रखें.
2. बरसात में नदी-नालों से दूर रहें.
3. नदियों और गदेरों में नहाने से परहेज करें.
4. बरसात के दौरान सड़कों पर सावधानीपूर्वक आवाजाही करें.
5. तेज बारिश या कोहरे में वाहनों की लाइटें ऑन रखें.
6. संवेदनशील पहाड़ी ढलानों पर जाने से बचें.
7. जलभराव की स्थिति में तालाब और पोखरों आदि से दूर रहें.
8. मॉनसून के दौरान भूस्खलन क्षेत्र से दूर रहें.
9. बिजली चमकने के दौरान पेड़ों से दूर रहें.
10. नदी का जलस्तर बढ़ने पर सुरक्षित स्थान पर चले जाएं.
11. यदि आपके घर गदेरे या नदी के पास हैं तो विशेष सतर्कता बरतें.
12. आपातकालीन नंबर को हमेशा अपने पास रखें.
13. अपने घर पर एक आपातकालीन किट तैयार रखें.
14. किसी भी आपात स्थिति में तत्काल सूचना कंट्रोल रूम को दें.

देहरादून: उत्तराखंड मौसम विभाग ने राजधानी देहरादून समेत प्रदेश के कुछ जनपदों में भारी बारिश का पूर्वानुमान जताया है. इसको लेकर मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. पर्वतीय क्षेत्रों में कई जिलों में तीव्र बौछार पड़ने की संभावना है. इसके अलावा अन्य जगहों पर भी हल्की से मध्यम बारिश की होनी की संभावना है.

मौसम विभाग ने शनिवार और रविवार को देहरादून, टिहरी, पौड़ी, चंपावत, नैनीताल, पिथौरागढ़ व बागेश्वर जिलों में कहीं कहीं भारी से बहुत भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के मुताबिक अगले 72 घंटे राज्य के अधिकांश जिलों में भारी बारिश को लेकर विशेष सतर्कता बरतनी होगी.

Uttarakhand
तापमान

उत्तराखंड मौसम विभाग ने आज देहरादून, टिहरी, पौड़ी, चंपावत, नैनीताल, पिथौरागढ़ और बागेश्वर में भारी बारिश का अनुमान जताया है. वहीं, तापमान की बात करें तो आज देहरादून में अधिकतम तापमान 30°C और न्यूनतम तापमान 22°C रहेगा.

बता दें, मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह ने बीते गुरुवार को बताया था कि आने वाले 48 घंटों में भी भारी बारिश का असर दिखाई देगा. उन्होंने कुमाऊं में नैनीताल, बागेश्वर पिथौरागढ़ और गढ़वाल में चमोली उत्तरकाशी, देहरादून जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई है.
पढ़ें- उत्तराखंड में 48 घंटों के लिए बारिश का ALERT, देहरादून समेत यहां होगी भारी बारिश

पिथौरागढ़ में कुदरत का कहर: पिथौरागढ़ के धारचूला मल्ली बाजार में पहाड़ से मलबा और बोल्डर गिरने से दो मकान पूरी तरह से जमींदोज हो गए हैं. बताया जा रहा है कि शुक्रवार देर शाम भारी बरसात के बाद पहाड़ से मलबे के साथ बड़े-बड़े बोल्डर गिरने शुरू हो गए. घर में मौजूद सदस्यों को लोगों ने किसी तरह घर से बाहर निकालकर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया. वहीं, कुदरत के कहर का वीडियो भी सामने आया है. उत्तरकाशी में भी बारिश लोगों पर आफत बनकर टूट रही है. वहीं भारी बारिश के बाद उत्तरकाशी इंटर कॉलेज के शिक्षक छात्र-छात्राओं को उफनते नाले को पार करते दिखाई दिए.

बरसात के दौरान बरतें ये सावधानियां-
1. मौसम पूर्वानुमान पर नजर रखें.
2. बरसात में नदी-नालों से दूर रहें.
3. नदियों और गदेरों में नहाने से परहेज करें.
4. बरसात के दौरान सड़कों पर सावधानीपूर्वक आवाजाही करें.
5. तेज बारिश या कोहरे में वाहनों की लाइटें ऑन रखें.
6. संवेदनशील पहाड़ी ढलानों पर जाने से बचें.
7. जलभराव की स्थिति में तालाब और पोखरों आदि से दूर रहें.
8. मॉनसून के दौरान भूस्खलन क्षेत्र से दूर रहें.
9. बिजली चमकने के दौरान पेड़ों से दूर रहें.
10. नदी का जलस्तर बढ़ने पर सुरक्षित स्थान पर चले जाएं.
11. यदि आपके घर गदेरे या नदी के पास हैं तो विशेष सतर्कता बरतें.
12. आपातकालीन नंबर को हमेशा अपने पास रखें.
13. अपने घर पर एक आपातकालीन किट तैयार रखें.
14. किसी भी आपात स्थिति में तत्काल सूचना कंट्रोल रूम को दें.

Last Updated : Jul 30, 2022, 2:59 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.