देहरादूनः उत्तराखंड में आज कुछ जिलों में हल्की से मध्यम बारिश गर्जन के साथ हो सकती है. हालांकि, कहीं-कहीं तेज और झोंकेदार हवाएं चलने का अनुमान है. मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के मुताबिक, पर्वतीय जिलों के कुछ इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश गर्जन के साथ हो सकती है. राज्य के शेष जिलों में मौसम शुष्क रहेगा.
मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून का कहना है कि शाम के बाद पर्वतीय क्षेत्रों में कहीं-कहीं गर्जन के साथ झोंकेदार हवाओं के साथ बारिश होने की संभावना है.
ये भी पढ़ेंः Special Story: मॉनसून से निपटने को GIS से जोड़ा गया IRS सिस्टम, पहली बार फ्लड रेस्क्यू टीम
इसके अलावा आसमान मुख्यतया साफ रहने से लेकर आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. कुछ क्षेत्रों में गर्जन वाले बादल विकसित होने की संभावना है. अधिकतम एवं न्यूनतम तापमान क्रमश 38°C तथा 22°C के लगभग रहेगा.
![UTTARAKHAND WEATHER](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/15440358_weather-psd.jpg)