देहरादून: उत्तराखंड मौसम विभाग ने आज उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जनपदों में गरज के साथ भारी बारिश, ओलावृष्टि और तीव्र बौछारें पड़ने की संभावना जताई है. भारी बारिश को देखते हुए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट (Yellow alert in Uttarakhand) जारी किया है. इसके साथ ही 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से झोंकेदार हवाएं चलने का अनुमान है. प्रदेश में आज अधिकतम तापमान 3C5°C और न्यूनतम तापमान 23°C के लगभग रहेगा.
चारधाम यात्री रहें सतर्क: मौसम विभाग के मुताबिक आज प्रदेश के मैदानी इलाकों में बादल छाए रहेंगे. वहीं, पहाड़ी क्षेत्रों में भारी बारिश के आसार बन रहे हैं. चारधाम यात्रा के तीनों जिलों रुद्रप्रयाग उत्तरकाशी और चमोली में आज भारी बारिश हो सकती है. ये तीनों जिले चारधाम यात्रा का केंद्र हैं. इसलिए चारधाम यात्रियों को सावधान रहने की जरूरत है.
पढ़ें- चारधाम यात्रा में अब तक 19 श्रद्धालुओं की मौत, अव्यवस्थाएं तीर्थ यात्रियों पर पड़ रही भारी
गर्मी ने किया बेहाल: बीते रोज मैदानी क्षेत्रों में गर्मी और उमस ने लोगों को बेहाल किया. वहीं, रुद्रप्रयाग और उत्तरकाशी जिलों के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बारिश की फुहारों ने गर्मी से राहत पहुंचाने का काम किया. मैदानी क्षेत्रों की बात करें तो राजधानी देहरादून समेत ऋषिकेश, हरिद्वार, हल्द्वानी, रुड़की और उधम सिंह नगर में लोग दिनभर गर्मी से परेशान रहे. यहां, अधिकतम तापमान सामान्य से दो-तीन डिग्री सेल्सियस अधिक रिकार्ड किया गया.