देहरादून: उत्तराखंड में मौसम का मिजाज कब बदल जाए इसका अंदाजा नहीं लगाया जा सकता है. मौसम विभाग के अनुसार आज उत्तराखंड राज्य के गढ़वाल मंडल के जनपदों व कुमाऊं मंडल के बागेश्वर और पिथौरागढ़ जनपदों के कुछ स्थानों में गरज के साथ बारिश और बर्फबारी हो सकती है. इसके अलावा राज्य के शेष जनपदों में कहीं-कहीं गरज के साथ बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है. वहीं 3500 मीटर व उससे अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी होने का अंदेशा जताया गया है. इससे आज प्रदेशवासियों को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. इसके अलावा बारिश और बर्फबारी की वजह से ठंड में भी इजाफा हुआ है.
मौसम विभाग के अनुसार आज राज्य के जनपदों में कहीं-कहीं गरज के साथ ओलावृष्टि व आकाशीय बिजली चमकने की आशंका है. जिसे देखते हुए विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है. वहीं, देहरादून में आज बादल छाये रहेंगे. साथ ही कुछ इलाकों में गरज के साथ बारिश होने की संभावना है. प्रदेश में अधिकतम तापमान 21°C और न्यूनतम तापमान 13°C रहने के आसार हैं. इसके अलावा टिहरी में आज अधिकतम तापमान 8°C और न्यूनतम तापमान -2°C रहने के आसार हैं. मसूरी में आज अधिकतम तापमान 10°C और न्यूनतम तापमान 2°C रहने के आसार हैं. वहीं, नैनीताल में आज अधिकतम तापमान 15°C और न्यूनतम तापमान 6°C रहने के आसार हैं.
पढ़ें: कोटद्वार के अनुराग बोले- यूक्रेनियन ने ट्रेनों पर किया कब्जा, कैसे निकले खारकीव से बाहर?
मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह के मुताबिक आज पश्चिमी विक्षोभ प्रदेश के मौसम में बदलाव कर सकता है. इसकी वजह से राज्य के मौसम में कुछ गतिविधियां देखने को मिल सकती हैं. पश्चिमी विक्षोभ के निकलने से गढ़वाल के कुछ क्षेत्रों में गरज चमक के साथ बारिश देखने को मिल सकती है. इसके साथ ही कुमाऊं क्षेत्र के पिथौरागढ़ व बागेश्वर में भी गरज चमक के साथ बारिश का दौर देखने को मिल सकता है.
वहीं लोअर कुमाऊं क्षेत्रों में इस तरह की एक्टिविटी की संभावनाएं कम है. लेकिन कुछ इलाकों में गरज चमक के साथ बारिश हो सकती है. मौसम विभाग के मुताबिक आगामी 4, 5, 6 तारीख को मौसम साफ रहेगा, मगर तापमान में बढ़ोत्तरी देखने को मिलेगी. मौसम विभाग के मुताबिक आगे भी तापमान में कोई ज्यादा परिवर्तन होने की संभावना नहीं है.
इन जगहों में ये रहेगा तापमान.