देहरादूनः उत्तराखंड में सर्दी का सितम बढ़ने लगा है. साथ ही मौसम के मिजाज में बदलाव देखने को मिल रहा है. मौसम विभाग की मानें तो आज प्रदेश के विभिन्न पहाड़ी जिलों में हल्की बारिश के साथ ही बर्फबारी की संभावना है. जिससे मैदानी जिलों में भी सर्द हवाओं का प्रकोप बढ़ेगा.
मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के पूर्वानुमान के तहत आज उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिले के ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है. साथ ही कुछ इलाकों में बर्फबारी की भी संभावना है. जिससे प्रदेश के अन्य इलाकों के तापमान में भी काफी गिरावट दर्ज की जाएगी.
ये भी पढ़ेंः सेलंग गांव के जंगलों में लगी आग, वनकर्मियों ने बमुश्किल पाया काबू
वहीं, देहरादून समेत प्रदेश के अन्य पहाड़ी और मैदानी जिलों की बात करें तो आज आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. साथ ही मौसम शुष्क बना रहेगा. जबकि, सुबह और शाम लोग सर्द हवाओं का एहसास करेंगे. आज प्रदेश में न्यूनतम तापमान 9.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जाएगा.
प्रदेश में अधिकतम और न्यूनतम तापमान.
![uttarakhand weather](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/9374078_weather.jpg)