देहरादून: प्रदेश में मौसम का मिजाज बदल गया है. बाबा केदारनाथ धाम समेत ऊंची चोटियों पर सीजन की पहली बर्फबारी होने से प्रदेश के मैदानी इलाकों में भी सर्दी महसूस की जा रही है. मौसम विज्ञान केंद्र, देहरादून के मुताबिक अगले कुछ दिन मौसम साफ रहने के आसार हैं, साथ ही न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी.
उत्तराखंड में ठंड ने दस्तक दे दी है. बुधवार रात को मौसम के करवट बदलने से प्रदेश के पहाड़ी क्षेत्रों में हल्की बर्फबारी और कहीं-कहीं बारिश हुई है, जिससे मैदानी इलाकों में सर्द हवाएं चलने के साथ ही तापमान में गिरावट दर्ज की गई. वहीं, उत्तराखंड मौसम विभाग ने पूरे प्रदेश में आसमान मुख्यतः साफ रहने का पूर्वानुमान किया है. प्रदेश में अधितकम तापमान 31° सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 15° सेल्सियस रहेगा.
पढ़ें- बारिश पीड़ितों की मदद के लिए रामोजी ग्रुप ने दी ₹ 5 करोड़ की सहायता
प्रदेश में अधिकतम तापमान और न्यूनतम तापमान