देहरादून: प्रदेश के विभिन्न पहाड़ी और मैदानी जनपदों में दिन के वक्त धूप खिली रहेगी और मौसम शुष्क बना रहेगा. वहीं, उत्तराखंड मौसम विभाग ने मैदानी जनपदों में सुबह और शाम के वक्त हल्का कोहरा छाने की संभावना जताई गई है.
मुक्तेश्वर में आज न्यूनतम तापमान में करीब 3 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है, जिससे यहां रात काफी सर्द हो गई है. वहीं, मौसम विभाग ने राजधानी देहरादून समेत हरिद्वार और उधम सिंह नगर जनपद के कुछ हिस्सों में अगले कुछ दिनों तक सुबह और शाम के वक्त हल्का कोहरा छाने की संभावना जताई है. प्रदेश में आज अधिकतम तापमान 33° सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 19° सेल्सियस के लगभग रहने के आसार हैं.
पढ़ें- प्रवासियों को लेकर पलायन आयोग ने दी रिपोर्ट, 65% नहीं छोड़ना चाहते देवभूमि
उत्तराखंड में अधिकतम और न्यूनतम तापमान