देहरादून: पेट्रोल और डीजल के दाम में लगातार इजाफा हो रहा है. उत्तराखंड में आज फिर पेट्रोल-डीजल के दाम में बढ़ोत्तरी हुई है. राजधानी देहरादून में आज पेट्रोल के दाम में 50 पैसे की बढ़त देखने को मिली है, जिसके बाद देहरादून में पेट्रोल ₹103.47 प्रति लीटर में बिक रहा है. वहीं, डीजल के दाम 51 पैसे बढ़ने के बाद ₹97.09 प्रति लीटर पहुंच गया है. देहरादून में बीते रोज पेट्रोल ₹102.97 प्रति लीटर और डीजल ₹96.58 प्रति लीटर बिका.
हरिद्वार में आज पेट्रोल के दाम में 69 पैसे की बढ़ोत्तरी हुई है, जिसके बाद हरिद्वार में पेट्रोल के दाम ₹102.80 प्रति लीटर हो गए हैं. वहीं, डीजल के दाम 72 पैसे बढ़े हैं, जिसके बाद डीजल ₹96.49 प्रति लीटर बिक रहा है. बीते रोज हरिद्वार में पेट्रोल ₹102.11 प्रति लीटर और डीजल ₹95.77 प्रति लीटर बिका.
रुद्रपुर में आज पेट्रोल के दाम में 37 पैसे की बढ़त देखने को मिली है, जिसके बाद यहां पेट्रोल ₹102.72 प्रति लीटर बिक रहा है. तो वहीं, डीजल के दाम में 80 पैसे की बढ़ोत्तरी हुई है, जिसके बाद डीजल ₹96.82 प्रति लीटर बिक रहा है. वहीं, रुद्रपुर में बीते रोज पेट्रोल और डीजल क्रमशः ₹102.35 प्रति लीटर और ₹96.02 प्रति लीटर में बिका.
पढ़ें- चारधाम यात्रा: श्रद्धालुओं को कैसे करवाना होगा रजिस्ट्रेशन, कहां मिलेगा टूर पैकेज? जानें पूरे डिटेल्स
बात करें हल्द्वानी की तो यहां आज पेट्रोल और डीजल के दाम स्थिर हैं. यहां आज पेट्रोल ₹102.15 प्रति लीटर और डीजल ₹95.82 प्रति लीटर में बिक रहा है.