देहरादून: राजधानी देहरादून में आज पेट्रोल-डीजल (Uttarakhand Petrol Diesel) के दाम स्थिर हैं. जिसके बाद देहरादून में पेट्रोल 94.00 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है, जबकि डीजल 86.81 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है.
वहीं, हरिद्वार जिले में पेट्रोल-डीजल के दाम में मामूली बदलाव हुआ है. यहां पेट्रोल के दाम में 8 पैसे और डीजल के दाम में 10 पैसे की गिरावट दर्ज की गई है. जिसके बाद पेट्रोल 93.16 रुपये प्रति लीटर और डीजल 86.45 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है.
पढ़ें- Weather Update: कुमाऊं के तीन जनपदों में भारी बारिश का अनुमान, Red Alert जारी
बात हल्द्वानी और रुद्रपुर की करें तो यहां पर भी आज पेट्रोल-डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है. हल्द्वानी में आज पेट्रोल 93.27 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है, जबकि डीजल के दाम 86.60 रुपये प्रति लीटर है. रुद्रपुर में पेट्रोल 93.45 रुपये और डीजल 86.80 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है.
इन प्रमुख शहरों में आज ये हैं दाम
![Today petrol and diesel prices in uttarakhand](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/utharakhand-share-chat-all-templates-2_0402newsroom_1643938170_1035.jpg)