ETV Bharat / state

47 साल के हुए उत्तराखंड के सीएम धामी, संकल्प दिवस के रूप में मनाया जा रहा जन्मदिन - BJP Sankalp Diwas

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आज जन्मदिन है. सीएम धामी आज 47 साल पूरे करके 48वें साल में प्रवेश कर गए हैं. मुख्यमंत्री के जन्मदिवस को उत्तराखंड भाजपा संकल्प दिवस के रूप में मना रही है.

Pushkar Singh Dhami birthday
सीएम धामी जन्मदिन
author img

By

Published : Sep 16, 2022, 8:19 AM IST

Updated : Sep 16, 2022, 8:54 AM IST

देहरादून: आज उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का जन्मदिन है. बीजेपी मुख्यमंत्री धामी के जन्मदिन को संकल्प दिवस के रूप में मना रही है. पार्टी कई दिनों से संकल्प दिवस की तैयारियों में जुटी थी. इसके साथ ही बीजेपी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस 17 सितंबर को सेवा पखवाड़ा दिवस के रूप में मनाएगी.

48 संकल्प दीप किए जाएंगे प्रज्ज्वलित: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज अपने जीवन के 48वें साल में प्रवेश कर लिया है. इस मौके को यादगार के रूप में मनाने के लिए बीजेपी महिला मोर्चा की ओर से नदी तटों पर 48 संकल्प दीप प्रज्ज्वलित किए जाएंगे. इसके साथ ही संकल्प दिवस के अवसर पर सभी जिलों में भाजयुमो द्वारा संकल्प दौड़ का आयोजन किया जाएगा. देहरादून, हल्द्वानी, काशीपुर, ऋषिकेश, रुद्रपुर व कोटद्वार में बड़ी गोष्ठियां होंगी.
ये भी पढ़ें: 'उत्तराखंड को बनाएंगे आध्यात्मिक और सांस्कृतिक राजधानी', 1KM तक CM धामी ने किया ट्रेक

सरकार की उपलब्धियां बताएंगे बीजेपी नेता: CM धामी के जन्मदिवस के मौके पर जगह-जगह गोष्ठियां, स्कूलों में गरीब बच्चों को सामग्री वितरण, अनाथालयों व वृद्धाश्रमों में सहायता, पौधारोपण के कार्यक्रम भी होंगे. इन कार्यक्रमों के दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के संकल्प और सरकार की उपलब्धियों के बारे में जानकारी दी जाएगी.

धामी सरकार की उपलब्धियां: सरकार समान नागरिक कानून की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रही है. अपने संकल्प पत्र के अनुसार वर्ष में तीन गैस सिलिंडर देने के लिए 55 करोड़ रुपये का बजट स्वीकृत किया है. सफाई मित्रों का मानदेय बढ़ाकर 500 रुपये प्रतिदिन कर दिया गया है. वृद्धावस्था, विधवा और दिव्यांग पेंशन को भी बढ़ाकर 1500 रुपये कर दिया है. अब परिवार में पति-पत्नी दोनों को इसका लाभ मिलेगा.

भविष्य की योजनाएं: उत्तराखंड राज्य को 25वें वर्ष पर योग, संस्कृति, पर्यटन जैसे विभिन्न क्षेत्रों में देश का सर्वश्रेष्ठ राज्य बनाना. सभी सरकारी विभागों को अगले 10 वर्षो के विकास कार्यों का रोडमैप तैयार करने का निर्देश. मानसखण्ड मंदिर माला मिशन के अंतर्गत कुमाऊं के प्राचीन मंदिरों को भव्य बनाने की योजना. पर्वतीय क्षेत्रों में रोपवे नेटवर्क निर्माण के लिये पर्वत माला परियोजना पर कार्य किया जा रहा है. बदरीनाथ धाम के मास्टर प्लान पर काम हो रहा है. ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल परियोजना पर तेजी से काम चल रहा है.
ये भी पढ़ें: सीएम धामी ने किया दून मेडिकल कॉलेज का औचक निरीक्षण, कैंटीन में भोजन भी चखा

पुष्कर सिंह धामी के बारे में जानें: पुष्कर सिंह धामी का जन्म 16 सितंबर 1975 में पिथौरागढ़ की ग्राम सभा टुंडी के तहसील डीडीहाट में जन्म हुआ. पुष्कर धामी ने स्नातकोत्तर तक पढ़ाई की है. पुष्कर सिंह धामी उत्तराखंड के ऊधमसिंह नगर जिले के खटीमा विधान सभा क्षेत्र से विधायक रह चुके हैं. वह इस सीट से दो बार विधायक चुने गए थे. 2012 और 2017 का चुनाव उन्होंने खटीमा सीट से जीता था. 2022 के चुनाव में धामी खटीमा से हार गए थे. इसके बाद उन्होंने चंपावत सीट से उपचुनाव लड़ा और जीत गए.

उत्तराखंड के 11वें मुख्यमंत्री बने धामी: उत्तराखंड के 11वें मुख्यमंत्री के रूप में पुष्कर सिंह धामी ने 4 जुलाई 2021 को शपथ ली थी. इसके साथ ही तब 45 वर्षीय धामी उत्तराखंड के सबसे युवा सीएम बन गए थे. राजभवन में भव्य समारोह के बीच तत्कालीन राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने पुष्कर सिंह धामी को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई थी.
ये भी पढ़ें: चमोली पहुंचे सीएम धामी, पोखरी में कवि चंद्र कुंवर बर्त्वाल स्मृति मेले का किया शुभारंभ

2022 में 12वें सीएम बने धामी: 2022 के चुनाव परिणाम आए तो ड्रामा हुआ. तत्कालीन सीएम धामी अपनी परंपरागत सीट खटीमा से चुनाव हार गए थे. इसके बावजूद बीजेपी ने उन्हें उत्तराखंड का 12वां सीएम बनाया. इसके बाद धामी ने चंपावत विधानसभा सीट से चुनाव लड़ा और जीत गए. 23 मार्च 2022 को पुष्कर सिंह धामी ने लगातार दूसरी बार उत्तराखंड के सीएम पद की शपथ ली.

देहरादून: आज उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का जन्मदिन है. बीजेपी मुख्यमंत्री धामी के जन्मदिन को संकल्प दिवस के रूप में मना रही है. पार्टी कई दिनों से संकल्प दिवस की तैयारियों में जुटी थी. इसके साथ ही बीजेपी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस 17 सितंबर को सेवा पखवाड़ा दिवस के रूप में मनाएगी.

48 संकल्प दीप किए जाएंगे प्रज्ज्वलित: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज अपने जीवन के 48वें साल में प्रवेश कर लिया है. इस मौके को यादगार के रूप में मनाने के लिए बीजेपी महिला मोर्चा की ओर से नदी तटों पर 48 संकल्प दीप प्रज्ज्वलित किए जाएंगे. इसके साथ ही संकल्प दिवस के अवसर पर सभी जिलों में भाजयुमो द्वारा संकल्प दौड़ का आयोजन किया जाएगा. देहरादून, हल्द्वानी, काशीपुर, ऋषिकेश, रुद्रपुर व कोटद्वार में बड़ी गोष्ठियां होंगी.
ये भी पढ़ें: 'उत्तराखंड को बनाएंगे आध्यात्मिक और सांस्कृतिक राजधानी', 1KM तक CM धामी ने किया ट्रेक

सरकार की उपलब्धियां बताएंगे बीजेपी नेता: CM धामी के जन्मदिवस के मौके पर जगह-जगह गोष्ठियां, स्कूलों में गरीब बच्चों को सामग्री वितरण, अनाथालयों व वृद्धाश्रमों में सहायता, पौधारोपण के कार्यक्रम भी होंगे. इन कार्यक्रमों के दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के संकल्प और सरकार की उपलब्धियों के बारे में जानकारी दी जाएगी.

धामी सरकार की उपलब्धियां: सरकार समान नागरिक कानून की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रही है. अपने संकल्प पत्र के अनुसार वर्ष में तीन गैस सिलिंडर देने के लिए 55 करोड़ रुपये का बजट स्वीकृत किया है. सफाई मित्रों का मानदेय बढ़ाकर 500 रुपये प्रतिदिन कर दिया गया है. वृद्धावस्था, विधवा और दिव्यांग पेंशन को भी बढ़ाकर 1500 रुपये कर दिया है. अब परिवार में पति-पत्नी दोनों को इसका लाभ मिलेगा.

भविष्य की योजनाएं: उत्तराखंड राज्य को 25वें वर्ष पर योग, संस्कृति, पर्यटन जैसे विभिन्न क्षेत्रों में देश का सर्वश्रेष्ठ राज्य बनाना. सभी सरकारी विभागों को अगले 10 वर्षो के विकास कार्यों का रोडमैप तैयार करने का निर्देश. मानसखण्ड मंदिर माला मिशन के अंतर्गत कुमाऊं के प्राचीन मंदिरों को भव्य बनाने की योजना. पर्वतीय क्षेत्रों में रोपवे नेटवर्क निर्माण के लिये पर्वत माला परियोजना पर कार्य किया जा रहा है. बदरीनाथ धाम के मास्टर प्लान पर काम हो रहा है. ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल परियोजना पर तेजी से काम चल रहा है.
ये भी पढ़ें: सीएम धामी ने किया दून मेडिकल कॉलेज का औचक निरीक्षण, कैंटीन में भोजन भी चखा

पुष्कर सिंह धामी के बारे में जानें: पुष्कर सिंह धामी का जन्म 16 सितंबर 1975 में पिथौरागढ़ की ग्राम सभा टुंडी के तहसील डीडीहाट में जन्म हुआ. पुष्कर धामी ने स्नातकोत्तर तक पढ़ाई की है. पुष्कर सिंह धामी उत्तराखंड के ऊधमसिंह नगर जिले के खटीमा विधान सभा क्षेत्र से विधायक रह चुके हैं. वह इस सीट से दो बार विधायक चुने गए थे. 2012 और 2017 का चुनाव उन्होंने खटीमा सीट से जीता था. 2022 के चुनाव में धामी खटीमा से हार गए थे. इसके बाद उन्होंने चंपावत सीट से उपचुनाव लड़ा और जीत गए.

उत्तराखंड के 11वें मुख्यमंत्री बने धामी: उत्तराखंड के 11वें मुख्यमंत्री के रूप में पुष्कर सिंह धामी ने 4 जुलाई 2021 को शपथ ली थी. इसके साथ ही तब 45 वर्षीय धामी उत्तराखंड के सबसे युवा सीएम बन गए थे. राजभवन में भव्य समारोह के बीच तत्कालीन राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने पुष्कर सिंह धामी को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई थी.
ये भी पढ़ें: चमोली पहुंचे सीएम धामी, पोखरी में कवि चंद्र कुंवर बर्त्वाल स्मृति मेले का किया शुभारंभ

2022 में 12वें सीएम बने धामी: 2022 के चुनाव परिणाम आए तो ड्रामा हुआ. तत्कालीन सीएम धामी अपनी परंपरागत सीट खटीमा से चुनाव हार गए थे. इसके बावजूद बीजेपी ने उन्हें उत्तराखंड का 12वां सीएम बनाया. इसके बाद धामी ने चंपावत विधानसभा सीट से चुनाव लड़ा और जीत गए. 23 मार्च 2022 को पुष्कर सिंह धामी ने लगातार दूसरी बार उत्तराखंड के सीएम पद की शपथ ली.

Last Updated : Sep 16, 2022, 8:54 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.