ETV Bharat / state

अत्याधुनिक सुविधाओं के अध्ययन के लिए यूरोप गया दल, मंत्री मदन कौशिक समेत कई अधिकारी हैं शामिल

author img

By

Published : Oct 30, 2019, 10:43 PM IST

उत्तराखंड में मेट्रो, रोप-वे और पब्लिक रैपिड ट्रांजिट (पीआरटी) जैसी अत्याधुनिक सुविधा लाने को लेकर एक दल यूरोप दौरे पर गया है. यह दल देहरादून, मसूरी, नैनीताल जैसे पर्यटक स्थलों के लिए संभावनाएं तलाशेगा.

मदन कौशिक

देहरादूनः उत्तराखंड में मेट्रो, रोप-वे और पब्लिक रैपिड ट्रांजिट (पीआरटी) जैसी अत्याधुनिक सुविधा लाने को लेकर कवायद तेज हो गई है. इसी कड़ी में यातायात व्यवस्था की संभावनाएं तलाशने के लिए उत्तराखंड सरकार ने एक दल स्विट्जरलैंड समेत कई देशों में भेजा है. जिसमें मदन कौशिक, मुख्य सचिव उत्पल कुमार समेत कई लोग शामिल हैं. यह दल यूरोप के कई देशों में जाकर उत्तराखंड के लिए विकल्प की संभावनाएं तलाशेगा.

बता दें कि इस दल का नेतृत्व खुद मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत करने वाले थे, लेकिन राज्य स्थापना दिवस के कार्यक्रमों की वजह से वे इस दौरे में शामिल नहीं हो पाए. हालांकि, पहले ही प्रदेश सरकार ने आर्थिक मामलों के मंत्रालय और विदेश मंत्रालय से संबंधित प्रक्रिया को पूरा कर दिया था.

ये भी पढ़ेंः सरोवर नगरी में पर्यटकों की पसंदीदा जगह बन रहा बकिंघम पैलेस, 2018 में पहुंचे थे 22 हजार सैलानी

इससे पहले भी शहरी विकास मंत्री के ही नेतृत्व में विधायकों और अधिकारियों का एक दल यूरोप की यात्रा पर गया था. जहां पर उन्होंने पीआरटी और रोप-वे की जानकारी ली थी. इतना ही नहीं उस दौरे में मिनी मेट्रो और मेट्रो के संबंध में भी विदेशी अधिकारियों से बातचीत की गई थी.

किन्ही कारणों से उस दौरान किए अध्ययन राज्य सरकार के ज्यादा काम नहीं आए थे. माना जा रहा है कि इसी कारण राज्य सरकार ने एक बार फिर से अधिकारियों के एक दल को यूरोप के लिए रवाना किया है. बताया जा रहा है कि यह दल देहरादून, मसूरी, नैनीताल जैसे पर्यटक स्थलों के लिए संभावनाएं तलाशेगा.

ये भी पढ़ेंः ऋषिकेश: रंग ला रही AIIMS की मुहिम, नेत्रदान से 24 लोगों की जिंदगी हुईं रोशन

साथ ही आगामी 2021 में होने वाले महाकुंभ में किस तरह से ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त किया जाए. इसके लिए भी दल वैकल्पिक व्यवस्थाओं की तस्दीक करेगा. ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि विदेश यात्रा से लौटने के बाद राज्य सरकार हरिद्वार और देहरादून को बड़ी सौगात दे सकती है.

देहरादूनः उत्तराखंड में मेट्रो, रोप-वे और पब्लिक रैपिड ट्रांजिट (पीआरटी) जैसी अत्याधुनिक सुविधा लाने को लेकर कवायद तेज हो गई है. इसी कड़ी में यातायात व्यवस्था की संभावनाएं तलाशने के लिए उत्तराखंड सरकार ने एक दल स्विट्जरलैंड समेत कई देशों में भेजा है. जिसमें मदन कौशिक, मुख्य सचिव उत्पल कुमार समेत कई लोग शामिल हैं. यह दल यूरोप के कई देशों में जाकर उत्तराखंड के लिए विकल्प की संभावनाएं तलाशेगा.

बता दें कि इस दल का नेतृत्व खुद मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत करने वाले थे, लेकिन राज्य स्थापना दिवस के कार्यक्रमों की वजह से वे इस दौरे में शामिल नहीं हो पाए. हालांकि, पहले ही प्रदेश सरकार ने आर्थिक मामलों के मंत्रालय और विदेश मंत्रालय से संबंधित प्रक्रिया को पूरा कर दिया था.

ये भी पढ़ेंः सरोवर नगरी में पर्यटकों की पसंदीदा जगह बन रहा बकिंघम पैलेस, 2018 में पहुंचे थे 22 हजार सैलानी

इससे पहले भी शहरी विकास मंत्री के ही नेतृत्व में विधायकों और अधिकारियों का एक दल यूरोप की यात्रा पर गया था. जहां पर उन्होंने पीआरटी और रोप-वे की जानकारी ली थी. इतना ही नहीं उस दौरे में मिनी मेट्रो और मेट्रो के संबंध में भी विदेशी अधिकारियों से बातचीत की गई थी.

किन्ही कारणों से उस दौरान किए अध्ययन राज्य सरकार के ज्यादा काम नहीं आए थे. माना जा रहा है कि इसी कारण राज्य सरकार ने एक बार फिर से अधिकारियों के एक दल को यूरोप के लिए रवाना किया है. बताया जा रहा है कि यह दल देहरादून, मसूरी, नैनीताल जैसे पर्यटक स्थलों के लिए संभावनाएं तलाशेगा.

ये भी पढ़ेंः ऋषिकेश: रंग ला रही AIIMS की मुहिम, नेत्रदान से 24 लोगों की जिंदगी हुईं रोशन

साथ ही आगामी 2021 में होने वाले महाकुंभ में किस तरह से ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त किया जाए. इसके लिए भी दल वैकल्पिक व्यवस्थाओं की तस्दीक करेगा. ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि विदेश यात्रा से लौटने के बाद राज्य सरकार हरिद्वार और देहरादून को बड़ी सौगात दे सकती है.

Intro:मेट्रो -रोपवे सहित पीआरटी जैसे सुविधाओं के अध्यन के लिए विदेश गया उत्तराखंड से एक दल मदन कौशिक सहित मुख्यसचिव और कई अधिकारी मौजूद


प्रदेश में रोपवे और पब्लिक रैपिड ट्रांजिट यानी पीआरटी जैसी अत्याधुनिक सुविधाओं वाली यातायात व्यवस्था की संभावनाएं तलाशने के लिए उत्तराखंड सरकार ने एक दल स्विजरलैंड सहित कई देशों में भेजा है मदन कौशिक के नेतृत्व में गया यह दल यूरोप के कई देशों की यात्रा कर ये संभावनाएं तलाशेगा की कौन सा विकल्प उत्तराखंड जैसे पहाड़ी राज्य में कारगर हो सकता है । हालांकि पहले इस दल का नेतृत्व खुद मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को करना था लेकिन राज्य स्थापना के कार्यक्रमों की वजह से मुख्यमंत्री इस कार्यक्रम में शामिल नहीं हुए फिलहाल इस दल में मुख्य सचिव उत्पल कुमार के साथ कई और अधिकारी भी गए हैंBody:इस दौरे से पहले प्रदेश सरकार ने आर्थिक मामलों के मंत्रालय और विदेश मंत्रालय से संबंधित प्रक्रिया को पूरा कर दिया था हालांकि इससे पहले भी एक दल शहरी विकास मंत्री के ही नेतृत्व में विधायकों और अधिकारियों का यूरोप की यात्रा पर गया था जहां पर उन्होंने पीआरटी और रुपए की जानकारी ली थी इतना ही नहीं उस दौरे में मिनी मेट्रो और मेट्रो के संबंध में भी विदेशी अधिकारियों से बातचीत हुई थी लेकिन किन्ही कारणों से वह अध्ययन ज्यादा राज्य सरकार के काम नहीं आया और शायद यही कारण है कि राज्य सरकार ने एक बार फिर से अधिकारियों के एक दल को यूरोप के लिए रवाना किया हैConclusion:हालांकि बताया यह भी जा रहा है कि इस दौरान यह दल ना केवल राजधानी देहरादून बल्कि मसूरी नैनीताल जैसे पर्यटक स्थलों के लिए संभावनाएं तलाशी का इसके साथ ही 2021 में होने वाले महाकुंभ में किस तरह से ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त किया जाए उसके लिए भी वैकल्पिक व्यवस्थाओं की तस्दीक करेगा उम्मीद जताई जा रही है कि विदेश यात्रा से लौटने के बाद राज्य सरकार हरिद्वार और देहरादून को बड़ी सौगात दे सकती है
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.