देहरादून: कोरोना का कहर अब उत्तराखंड में तेजी से बढ़ने लगा है. दिन प्रतिदिन बढ़ते आंकड़ों ने सरकार समेत स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ा दी है. संक्रमितों की बात करें तो प्रदेश में शनिवार को 63 नए मरीज कोरोना संक्रमित मिले हैं. जिससे देवभूमि में संक्रमितों का आंकड़ा 1308 पहुंच चुका है. वहीं, अबतक प्रदेश में 13 कोरोना मरीजों की मौत हो गई है. हालांकि, स्वास्थ्य विभाग इन संक्रमितों की मौत की वजह अन्य बीमारियों से हुई मौत बता रहा है. उधर, प्रदेश में अबतक 423 लोग स्वस्थ हो चुके हैं.
देहरादून में दो कोरोना संक्रमित की मौत के साथ ही प्रदेश में मरने वाले संक्रमितों की संख्या 13 हो गई है. वहीं, बताया जा रहा है कि देहरादून में एक कोरोना संक्रमित की जिसकी मौत हुई है. उसके परिजन भी कोरोना संक्रमित है. जिसका दून मेडिकल अस्पताल में इलाज चल रहा है.
ये भी पढ़े: DIG अरुण मोहन जोशी की अधिकारियों संग बैठक, कोरोना संक्रमण पर चर्चा
राजधानी देहरादून में संक्रमितों की मौत का आंकड़ा धीरे-धीरे बढ़ता जा रहा है. देहरादून में अब तक 9 कोरोना मरीजों की मौत हो गई है. जबकि प्रदेश में मरने वालों का कुल आंकड़ा 130 पहुंच गया है. आपको बता दें कि पिछले कुछ समय में न केवल राज्य में संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है, बल्कि अब मरने वालों की संख्या भी बढ़ने लगी है. इनमें सबसे ज्यादा राजधानी देहरादून में ही मरीजों की मौत हुई है. इसके अलावा अल्मोड़ा, चंपावत, नैनीताल और पौड़ी जिले में भी एक-एक कोरोना मरीज दम तोड़ चुके हैं. राजधानी देहरादून में देर शाम 5 नए मरीजों के भी सामने आने की खबर है. इसके बाद राज्य में संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 1308 हो गया है.
जिलेवार कोरोना संक्रमण के आंकड़े:
वहीं, देश की बात करें तो भारत स्पेन को पीछे छोड़कर कोरोना महामारी से प्रभावित दुनिया का पांचवां देश बन गया है. अमेरिका के जॉन्स हॉपकिन्स विश्वविद्यालय के अनुसार भारत में कोविड-19 संक्रमण के मामले बढ़कर 2 लाख 45 हजार 670 हो गए हैं. वहीं, देश में मरने वाले मरीजों की संख्या 6,642 पहुंच चुकी है.