देहरादून: लोकसभा चुनाव 2019 के लिए 23 मई को मतगणना होनी है, जिसके लिए सुरक्षा इंतजाम को अंतिम रूप दिया जा रहा है. रुझान आने के साथ ही मतगणना केंद्रों पर नेताओं और कार्यकर्ताओं की भीड़ को देखते हुए पुलिस ने इस बार सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए हैं. इस बार प्रत्याशी और नेता मतगणना स्थल के आसपास भी नहीं फटक पाएंगे.
पढे़ं- PM की मिमिक्री करते दिखे राहुल गांधी, कहा- संसद में ऐसे नजर चुराते हैं मोदी
बता दें, रुझान आने के साथ ही जीतने वाले प्रत्याशी के कार्यकर्ता और उस पार्टी से जुड़े नेता मतगणना केंद्र में जमावड़ा लगा देते हैं, लेकिन इस बार ऐसी स्थिति को पैदा न होने देने के लिए खास तैयारी की गई है. मतगणना केंद्रों के अंदर फोन न ले जाने के कारण नेताओं को रुझान की जानकारी मिल पाना मुश्किल होगा, साथ ही नेता और कार्यकर्ता को मतगणना स्थल से काफी दूर ही रोकने का बंदोबस्त किया गया है.
देहरादून एसएसपी निवेदिता कुकरेती ने बताया कि चुनाव आयोग के मानकों के मुताबिक सुरक्षा के इंतजाम किए जा रहे हैं. उन्होंने बताया कि जिन नेताओं और कार्यकर्ताओं का पास बना होगा, वही अंदर जा सकेंगे, साथ ही मतगणना स्थल पर बैरिकेडिंग लगा दी जाएगी और बड़ी संख्या में पुलिस बल भी मौजूद रहेगा.