विकासनगर: देहरादून के कालसी वन प्रभाग की तिमली रेंज के कुलहाल जंगल में लकड़ी बीनने गए बुजुर्ग और दो बच्चियों पर हाथी ने हमला कर दिया. हमले में बुजुर्ग और दो बच्चियां गंभीर रूप से घायल हो गई. घटना में एक बच्ची की हालत नाजुक बताई जा रही है. तीनों घायलों का इलाज उप जिला अस्पताल विकासनगर चल रहा है.
जानकारी के मुताबिक, मंगलवार सुबह कुंजाग्रांट निवासी 66 वर्षीय गफूर तिमली रेंज के जंगल में लकड़ी बीनने गए थे. उनके साथ दोनों पौत्रियां गुलिस्ता उर्फ सपना और 12 साल की नसरीन थीं. इस दौरान अचानक एक हाथी ने तीनों पर हमला कर दिया. हादसे में तीनों को चोटें आई हैं. गफूर की पसलियों, टांग में व नसरीन की पसलियों में चोटें आई हैं, जबकि गुलिस्ता के गले की हड्डी टूट गई है.
ये भी पढ़ेंः रामनगर: बैलपड़ाव रेंज में मिला बाघिन का शव, शरीर पर मिले नाखूनों के निशान
वन विभाग का कहना है कि तिमली रेंज के जंगल में इन दिनों एक दर्जन हाथी जमे हुए हैं. जंगल से सटे गांवों में हाथियों को आने से रोकने के लिए तिमली रेंजर के नेतृत्व में वन कर्मियों की दिन रात की गश्त भी चल रही है.