ETV Bharat / state

भैंस चुराने के मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार, लंबे समय से कर रहे थे पशुओं की चोरी

author img

By

Published : Oct 11, 2022, 6:57 PM IST

ऋषिकेश में गुर्जरों की भैंसे चुराने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी बीते काफी समय से गुर्जरों की भैंस चुरा रहे थे, लेकिन इस बार वे अपने मसूबों में कामयाब नहीं हो पाए और पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार किया.

Rishikesh
Rishikesh

ऋषिकेश: श्यामपुर पुलिस चौकी क्षेत्र अंतर्गत गुज्जर बस्ती में रहने वाले गुर्जरों की भैंसे एक के बाद एक चोरी हो रही हैं. चोरियों का सिलसिला थमने का नाम नहीं लिया तो गुर्जरों ने पुलिस से मदद की गुहार लगाई. पुलिस ने मनसा देवी फाटक के पास पिकअप वाहन में भैंस चोरी कर ले जा रहे तीन युवकों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है.

जानकारी के मुताबिक श्यामपुर पुलिस चौकी क्षेत्र अंतर्गत गुज्जर बस्ती में गुर्जर अपनी भैंसों को पालते हैं. जिनका दूध बेचकर वह अपनी आजीविका चलाते हैं. मगर कुछ समय से उनकी भैंस एक के बाद एक चोरी हो रही है. पहले तो गुर्जरों ने अपनी भैंसों को तलाशने के लिए खुद प्रयास किया. जब सफलता नहीं मिली तो उन्होंने पुलिस से मदद की गुहार लगाई.
पढ़ें- पुलिस के हत्थे चढ़ा नशे का सौदागर, 20 ग्राम से ज्यादा स्मैक बरामद

गुर्जरों ने पुलिस को बताया कि हाल ही में उनकी एक भैंस चोरी हुई है, जो आईडीपीएल के जंगल में घास चर रही थी. सूचना के आधार पर पुलिस ने मुखबिर को चोरी की वारदात खोलने के लिए सक्रिय किया. इस दौरान गुर्जरों ने पुलिस को बताया कि एक पिकअप वाहन में भैंस ले जाने की जानकारी उनको मिली है. पिकअप वाहन हरिद्वार की ओर जा रहा है.

पुलिस ने मनसा देवी फाटक पर संबंधित पिकअप वाहन को चेकिंग के लिए रोक लिया. तलाशी लेने पर वाहन के अंदर से आईडीपीएल से चोरी हुई भैंस बरामद हुई. वाहन के अंदर मौजूद तीन युवकों को पुलिस ने भैंस चोरी के आरोप में गिरफ्तार कर लिया.
पढ़ें- विवाहिता ने ससुरालियों पर लगाया दहेज उत्पीड़न का आरोप, 7 के खिलाफ मुकदमा दर्ज

श्यामपुर चौकी प्रभारी आदित्य सैनी ने बताया कि गुर्जर बरकत अली की तहरीर पर पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ चोरी करने और पशु क्रूरता की धारा में मुकदमा पंजीकृत किया है. आरोपियों की पहचान सचिन, बिट्टू और मुल्कीराम के रूप में हुई है. तीनों शांति नगर बनखंडी और विस्थापित कॉलोनी ऋषिकेश के रहने वाले हैं.

ऋषिकेश: श्यामपुर पुलिस चौकी क्षेत्र अंतर्गत गुज्जर बस्ती में रहने वाले गुर्जरों की भैंसे एक के बाद एक चोरी हो रही हैं. चोरियों का सिलसिला थमने का नाम नहीं लिया तो गुर्जरों ने पुलिस से मदद की गुहार लगाई. पुलिस ने मनसा देवी फाटक के पास पिकअप वाहन में भैंस चोरी कर ले जा रहे तीन युवकों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है.

जानकारी के मुताबिक श्यामपुर पुलिस चौकी क्षेत्र अंतर्गत गुज्जर बस्ती में गुर्जर अपनी भैंसों को पालते हैं. जिनका दूध बेचकर वह अपनी आजीविका चलाते हैं. मगर कुछ समय से उनकी भैंस एक के बाद एक चोरी हो रही है. पहले तो गुर्जरों ने अपनी भैंसों को तलाशने के लिए खुद प्रयास किया. जब सफलता नहीं मिली तो उन्होंने पुलिस से मदद की गुहार लगाई.
पढ़ें- पुलिस के हत्थे चढ़ा नशे का सौदागर, 20 ग्राम से ज्यादा स्मैक बरामद

गुर्जरों ने पुलिस को बताया कि हाल ही में उनकी एक भैंस चोरी हुई है, जो आईडीपीएल के जंगल में घास चर रही थी. सूचना के आधार पर पुलिस ने मुखबिर को चोरी की वारदात खोलने के लिए सक्रिय किया. इस दौरान गुर्जरों ने पुलिस को बताया कि एक पिकअप वाहन में भैंस ले जाने की जानकारी उनको मिली है. पिकअप वाहन हरिद्वार की ओर जा रहा है.

पुलिस ने मनसा देवी फाटक पर संबंधित पिकअप वाहन को चेकिंग के लिए रोक लिया. तलाशी लेने पर वाहन के अंदर से आईडीपीएल से चोरी हुई भैंस बरामद हुई. वाहन के अंदर मौजूद तीन युवकों को पुलिस ने भैंस चोरी के आरोप में गिरफ्तार कर लिया.
पढ़ें- विवाहिता ने ससुरालियों पर लगाया दहेज उत्पीड़न का आरोप, 7 के खिलाफ मुकदमा दर्ज

श्यामपुर चौकी प्रभारी आदित्य सैनी ने बताया कि गुर्जर बरकत अली की तहरीर पर पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ चोरी करने और पशु क्रूरता की धारा में मुकदमा पंजीकृत किया है. आरोपियों की पहचान सचिन, बिट्टू और मुल्कीराम के रूप में हुई है. तीनों शांति नगर बनखंडी और विस्थापित कॉलोनी ऋषिकेश के रहने वाले हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.