ETV Bharat / state

नशे के लिए रोपवे के कैश काउंटर से चुराए रुपए, हुआ गिरफ्तार - मसूरी हिंदी समाचार

रोपवे के कैश काउंटर से चोरी के मामले में पुलिस ने चोर को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने बताया कि आरोपी महंगे नशे का आदी है और इसी शौक को पूरा करने के लिए उसने इस वारदात को अंजाम दिया है.

mussoorie
कैश काउंटर से चोरी करने वाला चोर गिरफ्तार
author img

By

Published : Jul 20, 2021, 4:18 PM IST

मसूरी: मसूरी झूलाघर रोपवे के कैश काउंटर से नगदी और लैपटॉप चोरी होने का मामला सामने आया था. मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने वारदात को अंजाम देने वाले चोर को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, तलाशी के दौरान पुलिस को चोर के पास से 3 ग्राम स्मैक भी बरामद हुई है.

मसूरी कोतवाल राजीव रौथाण ने बताया कि कैश काउंटर पर लगे CCTV कैमरे की फुटेज खंगाला गया था और उसी के आधार पर आगे की कार्रवाई की गई. आसपास के लोगों से पूछताछ की गई तो पता चला कि आरोपी रोपवे के पास ही सब्जी की दुकान लगाता है और नशा भी करता है. आरोपी ने अपने नशे के शौक को पूरा करने के लिए ही इस वारदात को अंजाम दिया है. तलाशी के दौरान आरोपी के पास से चोरी का लैपटॉप, 61 सौ रुपए नगद, 2 डायरी और 3 ग्राम स्मैक की बरामदगी की गई है.

ये भी पढ़ें: Porn Film Case: राज कुंद्रा और रायन थार्प को 23 जुलाई तक पुलिस हिरासत में भेजा गया

पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम सचिन पवार बताया है, जो कि बिच्छू पोस्ट ऑफिस कैंपटी टिहरी गढ़वाल का रहने वाला है. चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले इस चोर को पकड़ने के लिए एसआई के नेतृत्व में पुलिस की 3 टीमें गठित की गई थी. टीमों ने CCTV कैमरों को खंगाल कर और आसपास के लोगों से पूछताछ करने के बाद आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है.

कोतवाल राजीव रौथाण ने बताया कि आरोपी के खिलाफ 8/21 एनडीपीएस एक्ट और आईपीसी की धारा 457, 411, 380 के तहत मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसको हवालात भेज दिया गया है.

मसूरी: मसूरी झूलाघर रोपवे के कैश काउंटर से नगदी और लैपटॉप चोरी होने का मामला सामने आया था. मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने वारदात को अंजाम देने वाले चोर को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, तलाशी के दौरान पुलिस को चोर के पास से 3 ग्राम स्मैक भी बरामद हुई है.

मसूरी कोतवाल राजीव रौथाण ने बताया कि कैश काउंटर पर लगे CCTV कैमरे की फुटेज खंगाला गया था और उसी के आधार पर आगे की कार्रवाई की गई. आसपास के लोगों से पूछताछ की गई तो पता चला कि आरोपी रोपवे के पास ही सब्जी की दुकान लगाता है और नशा भी करता है. आरोपी ने अपने नशे के शौक को पूरा करने के लिए ही इस वारदात को अंजाम दिया है. तलाशी के दौरान आरोपी के पास से चोरी का लैपटॉप, 61 सौ रुपए नगद, 2 डायरी और 3 ग्राम स्मैक की बरामदगी की गई है.

ये भी पढ़ें: Porn Film Case: राज कुंद्रा और रायन थार्प को 23 जुलाई तक पुलिस हिरासत में भेजा गया

पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम सचिन पवार बताया है, जो कि बिच्छू पोस्ट ऑफिस कैंपटी टिहरी गढ़वाल का रहने वाला है. चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले इस चोर को पकड़ने के लिए एसआई के नेतृत्व में पुलिस की 3 टीमें गठित की गई थी. टीमों ने CCTV कैमरों को खंगाल कर और आसपास के लोगों से पूछताछ करने के बाद आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है.

कोतवाल राजीव रौथाण ने बताया कि आरोपी के खिलाफ 8/21 एनडीपीएस एक्ट और आईपीसी की धारा 457, 411, 380 के तहत मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसको हवालात भेज दिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.