मसूरी: माल रोड के पास मास्क गारमेंट शॉप में बीते देर रात चोरी हो गई. बताया जा रहा है कि जब दुकानदार सुनील सुबह शॉप खोलने के लिए आए तो शॉप के शटर का ताला टूटा हुआ था और शॉप से कपड़े गायब थे. आनन-फानन में दुकानदार ने घटना की सूचना पुलिस को दी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.
बता दें कि, मसूरी माल रोड के पास गारमेंट शॉप पर चोरों ने हाथ साफ किया. दुकानदार द्वारा घटना की सूचना पुलिस को दी गई. सूचना पर एसआई सूरज कंडारी के नेतृत्व पर टीम मौके पर पहुंची. पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.
मसूरी ट्रेडर्स वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष रजत अग्रवाल ने कहा कि मसूरी में चोरी की घटनाएं न के बराबर होती हैं. लेकिन किसी शरारती तत्व द्वारा इस घटना को अंजाम दिया गया है. उनको पूरा विश्वास है कि मसूरी पुलिस जल्द चोरी का खुलासा कर देगी.
पढ़ें:AAP ने रोजगार और भ्रष्टाचार को लेकर विधायक के घर के बाहर किया प्रदर्शन
घटना पर एसआई सूरज कंडारी ने जानकारी देते हुए बताया कि माल रोड पर मास्क कपड़े के शॉप में देर रात्रि चोरी हुई है. दुकान से कुछ कीमती कपड़े चोरी किए गए हैं. फिलहाल पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है.