श्रीनगर: पौड़ी में लक्ष्मी नारायण मंदिर मोहल्ले में अज्ञात चोरों ने बंद पड़े घर से जेवर व नकदी पर हाथ साफ किया. शिकायत मिलने पर पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. फिलहाल पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है.
दरअसल, पौड़ी में चोरी (Pauri theft incident) की वारदातें लगातार बढ़ रही हैं. चोर अधिकतर बंद पड़े घरों में सेंध जमाकर हाथ साफ कर रहे हैं. फिर चोरी की एक घटना ने सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोल दी है. पौड़ी कोतवाली प्रभारी विनोद कुमार (Pauri Kotwali Police) ने बताया कि लक्ष्मी नारायण मंदिर मोहल्ला निवासी सत्यदेव रावत ने चोरी की शिकायत दर्ज करवाई है. जिसमें सत्यदेव ने कहा है कि उनकी बुआ के लक्ष्मी नारायण मंदिर मोहल्ला स्थित घर में अज्ञात चोरों द्वारा कुछ जेवर व नकदी चोरी कर ली गई है.
पढ़ें-दिल्ली की युवती ने लिखा 'मम्मी-पापा आप बहुत अच्छे हैं', इसके बाद कर ली आत्महत्या
कोतवाली प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि शिकायतकर्ता की शिकायत पर पौड़ी थाने में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच उप निरीक्षक पूनम शाह को सौंपी गई है. उन्होंने कहा कि जल्द चोरी की घटना का खुलासा कर दिया जाएगा.