ETV Bharat / state

कोरोना काल में कुम्हार बेहाल, डेढ़ महीने से नहीं चला चाक, मिट्टी सूखकर बनी पत्थर - Potter in debt

कोरोना की दूसरी लहर का असर सभी व्यापारी, व्यवसाइयों और कारोबारियों पर पड़ा है. लेकिन एक तबका ऐसा भी है जिसकी स्थिति काफी दयनीय हो चुकी है. ये तबका है कुम्हार का जो मिट्टी के बर्तन बनाते हैं.

dehradun
देहरादून
author img

By

Published : May 21, 2021, 2:36 PM IST

Updated : May 21, 2021, 3:27 PM IST

देहरादूनः वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के साथ एक बार फिर हालात पिछले साल की तरह ही बनते जा रहे हैं. कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर प्रदेश भर में लागू कोरोना कर्फ्यू से तमाम वर्ग के व्यापारियों को नुकसान उठाना पड़ रहा है. तो वहीं, एक तबका ऐसा भी है, जिसका पूरा व्यापार पिछले डेढ़ महीने से ठप पड़ा है. जी हां हम बात कर रहे हैं मिट्टी के बर्तन बनाने वाले कुम्हारों की, जो कोरोना की दूसरी लहर से दयनीय स्थिति में जी रहे हैं. क्योंकि इन कुम्हारों का पिछले डेढ़ महीने से चाक नहीं घूमा है.

कोरोना की मार, कुम्हार बेहाल.

कुम्हारों की स्थिति जानने के लिए ईटीवी भारत की टीम देहरादून के चकराता रोड स्थित कुम्हार मंडी पहुंची. कुम्हार बस्ती में लगभग 700 परिवार रहते हैं, जो पहले कुम्हार का काम करते थे. लेकिन समय के साथ 500 से ज्यादा परिवारों ने इस काम को छोड़ दिया है. इसके अलावा 200 परिवार ऐसे हैं जो त्यौहारों और पर्वों पर मिट्टी के दीये बनाने का काम करते हैं. लेकिन वर्तमान समय में सिर्फ 20 परिवार ही ऐसे हैं जो सालों से इसी काम से जुड़े है. जिनका, घर परिवार इसी चाक से चलता है.

potters-business
कुम्हारों के सामने बड़ी मुसीबत.

कुम्हारों द्वारा पुस्तैनी काम छोड़ने की एक वजह ये भी...

  • देहरादून में कुम्हारों को मिट्टी उपलब्ध नहीं हो पाती.
  • जिला प्रशासन की ओर से मिट्टी उठाने के लिए डोईवाला स्थित एक जगह चयनित की गई है.
  • कुम्हार यहां से रॉयल्टी कटवा कर मिट्टी उठा सकते हैं.
  • इसके लिए कुम्हारों को जिला खनन अधिकारी से परमिशन लेनी होती है.

ये भी पढ़ेंः ऐतिहासिक रहा 2021-हरिद्वार महाकुंभ, नहीं हुई कोई घटना- हरिगिरि

कर्ज में डूबे छोटे लाल

ईटीवी भारत से बात करते हुए छोटे लाल प्रजापति बताते हैं कि इस समय उनकी आर्थिक स्थिति बिल्कुल ठीक नहीं है. वह कोरोना के चलते कर्ज में डूब गए हैं. उन्होंने पिछले डेढ़ महीने से चाक नहीं चलाया है. क्योंकि पहले से ही रखे सामानों की बिक्री नहीं हो रही है. ऐसे में उनके सामने एक बड़ी मुसीबत यह है कि जो माल उन्होंने चंडीगढ़, दिल्ली और गुजरात से मंगाया है उस माल का अभी हजारों रुपये बकाया है. ऐसे में वो बकाया कैसे देंगे.

छोटेलाल बताते हैं कि पिछले साल कोरोना संक्रमण के दौरान लॉकडाउन के समय भी ऐसे हालात नहीं थे. लॉकडाउन के बावजूद भी अच्छी खासी बिक्री हो रही थी. पिछले साल लॉकडाउन के दौरान 8-10 हजार रुपये की हर महीने बिक्री हो जाती थी. लेकिन इस साल धंधा पूरी तरह से ठप पड़ा है. लिहाजा वह वर्तमान समय में 5 प्रतिशत ब्याज पर लोन लेकर अपना गुजर-बसर कर रहे हैं.

पहले बीमारी और अब कोरोना के कारण बंद पड़ा चाक

मिट्टी के बर्तन और दीये बनाने वाली एक महिला बताती हैं कि पिछले कुछ महीनों से वह बीमार हैं, जिसके कारण वह बर्तन और दीये बनाने का काम नहीं कर पाई हैं. अब जब ठीक हुईं तो कोरोना संक्रमण की दूसरे लहर के कारण स्थितियां और विकट हो गई हैं. क्योंकि पिछले डेढ़ महीने से उन्होंने चाक नहीं चलाया है. ना ही सामानों की कोई बिक्री हुई है. हालांकि, पिछले साल भी महीने में 3 से 4 हजार रुपये की बिक्री हो जाती थी. लेकिन इस साल हालात और खराब हैं.

ये भी पढ़ेंः मद्महेश्वर की भोग मूर्तियां सभामंडप में हुईं विराजमान, 24 मई को खुलेंगे कपाट

पेट भरने के लिए मजदूरी करने लगे देवदास

लंबे समय से कुम्हार का काम कर रहे देवदास ने बताया कि कोरोना संक्रमण की वजह से पूरा काम ठप है. यही नहीं, वह भट्टी बनाने का काम करते हैं, इस समय होटल व्यवसाय पूरी तरह से बंद होने के कारण उनकी भट्टी खरीदने के लिए भी कोई होटल संचालक नहीं आ रहा है.

देवदास बताते हैं कि पिछले साल लॉकडाउन लागू होने की वजह से होटल व्यवसाय पूरी तरह से ठप पड़ गया था, जिस वजह से पिछले साल भी कुछ काम नहीं हुआ था. वहीं इस साल भी कोरोना की दस्तक के बाद सारा काम ठप पड़ गया है. ऐसे में वह अब अपना और परिजनों का पेट भरने के लिए मजदूरी का काम कर रहे हैं.

बहरहाल कोरोना संक्रमण के कारण कई छोटे व्यापारियों की तरह कुम्हारों की आर्थिक स्थिति भी दयनीय हो गई है. आलम ये हैं कि दशकों के अपना पुस्तैनी पेशा बनाए कुम्हार चाक से दूरी बना रहे हैं. ऐसे में सरकार को इनकी मदद के लिए आगे आकर इनकी आर्थिक स्थिति को सुधारने की शुरूआत करनी चाहिए.

देहरादूनः वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के साथ एक बार फिर हालात पिछले साल की तरह ही बनते जा रहे हैं. कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर प्रदेश भर में लागू कोरोना कर्फ्यू से तमाम वर्ग के व्यापारियों को नुकसान उठाना पड़ रहा है. तो वहीं, एक तबका ऐसा भी है, जिसका पूरा व्यापार पिछले डेढ़ महीने से ठप पड़ा है. जी हां हम बात कर रहे हैं मिट्टी के बर्तन बनाने वाले कुम्हारों की, जो कोरोना की दूसरी लहर से दयनीय स्थिति में जी रहे हैं. क्योंकि इन कुम्हारों का पिछले डेढ़ महीने से चाक नहीं घूमा है.

कोरोना की मार, कुम्हार बेहाल.

कुम्हारों की स्थिति जानने के लिए ईटीवी भारत की टीम देहरादून के चकराता रोड स्थित कुम्हार मंडी पहुंची. कुम्हार बस्ती में लगभग 700 परिवार रहते हैं, जो पहले कुम्हार का काम करते थे. लेकिन समय के साथ 500 से ज्यादा परिवारों ने इस काम को छोड़ दिया है. इसके अलावा 200 परिवार ऐसे हैं जो त्यौहारों और पर्वों पर मिट्टी के दीये बनाने का काम करते हैं. लेकिन वर्तमान समय में सिर्फ 20 परिवार ही ऐसे हैं जो सालों से इसी काम से जुड़े है. जिनका, घर परिवार इसी चाक से चलता है.

potters-business
कुम्हारों के सामने बड़ी मुसीबत.

कुम्हारों द्वारा पुस्तैनी काम छोड़ने की एक वजह ये भी...

  • देहरादून में कुम्हारों को मिट्टी उपलब्ध नहीं हो पाती.
  • जिला प्रशासन की ओर से मिट्टी उठाने के लिए डोईवाला स्थित एक जगह चयनित की गई है.
  • कुम्हार यहां से रॉयल्टी कटवा कर मिट्टी उठा सकते हैं.
  • इसके लिए कुम्हारों को जिला खनन अधिकारी से परमिशन लेनी होती है.

ये भी पढ़ेंः ऐतिहासिक रहा 2021-हरिद्वार महाकुंभ, नहीं हुई कोई घटना- हरिगिरि

कर्ज में डूबे छोटे लाल

ईटीवी भारत से बात करते हुए छोटे लाल प्रजापति बताते हैं कि इस समय उनकी आर्थिक स्थिति बिल्कुल ठीक नहीं है. वह कोरोना के चलते कर्ज में डूब गए हैं. उन्होंने पिछले डेढ़ महीने से चाक नहीं चलाया है. क्योंकि पहले से ही रखे सामानों की बिक्री नहीं हो रही है. ऐसे में उनके सामने एक बड़ी मुसीबत यह है कि जो माल उन्होंने चंडीगढ़, दिल्ली और गुजरात से मंगाया है उस माल का अभी हजारों रुपये बकाया है. ऐसे में वो बकाया कैसे देंगे.

छोटेलाल बताते हैं कि पिछले साल कोरोना संक्रमण के दौरान लॉकडाउन के समय भी ऐसे हालात नहीं थे. लॉकडाउन के बावजूद भी अच्छी खासी बिक्री हो रही थी. पिछले साल लॉकडाउन के दौरान 8-10 हजार रुपये की हर महीने बिक्री हो जाती थी. लेकिन इस साल धंधा पूरी तरह से ठप पड़ा है. लिहाजा वह वर्तमान समय में 5 प्रतिशत ब्याज पर लोन लेकर अपना गुजर-बसर कर रहे हैं.

पहले बीमारी और अब कोरोना के कारण बंद पड़ा चाक

मिट्टी के बर्तन और दीये बनाने वाली एक महिला बताती हैं कि पिछले कुछ महीनों से वह बीमार हैं, जिसके कारण वह बर्तन और दीये बनाने का काम नहीं कर पाई हैं. अब जब ठीक हुईं तो कोरोना संक्रमण की दूसरे लहर के कारण स्थितियां और विकट हो गई हैं. क्योंकि पिछले डेढ़ महीने से उन्होंने चाक नहीं चलाया है. ना ही सामानों की कोई बिक्री हुई है. हालांकि, पिछले साल भी महीने में 3 से 4 हजार रुपये की बिक्री हो जाती थी. लेकिन इस साल हालात और खराब हैं.

ये भी पढ़ेंः मद्महेश्वर की भोग मूर्तियां सभामंडप में हुईं विराजमान, 24 मई को खुलेंगे कपाट

पेट भरने के लिए मजदूरी करने लगे देवदास

लंबे समय से कुम्हार का काम कर रहे देवदास ने बताया कि कोरोना संक्रमण की वजह से पूरा काम ठप है. यही नहीं, वह भट्टी बनाने का काम करते हैं, इस समय होटल व्यवसाय पूरी तरह से बंद होने के कारण उनकी भट्टी खरीदने के लिए भी कोई होटल संचालक नहीं आ रहा है.

देवदास बताते हैं कि पिछले साल लॉकडाउन लागू होने की वजह से होटल व्यवसाय पूरी तरह से ठप पड़ गया था, जिस वजह से पिछले साल भी कुछ काम नहीं हुआ था. वहीं इस साल भी कोरोना की दस्तक के बाद सारा काम ठप पड़ गया है. ऐसे में वह अब अपना और परिजनों का पेट भरने के लिए मजदूरी का काम कर रहे हैं.

बहरहाल कोरोना संक्रमण के कारण कई छोटे व्यापारियों की तरह कुम्हारों की आर्थिक स्थिति भी दयनीय हो गई है. आलम ये हैं कि दशकों के अपना पुस्तैनी पेशा बनाए कुम्हार चाक से दूरी बना रहे हैं. ऐसे में सरकार को इनकी मदद के लिए आगे आकर इनकी आर्थिक स्थिति को सुधारने की शुरूआत करनी चाहिए.

Last Updated : May 21, 2021, 3:27 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.