ऋषिकेश: स्थानीय जनप्रतिनिधि ग्राम सभा गढ़ी मयचक में गरीब और जरूरतमंदों तक खाना पहुंचाने का काम कर रहे हैं. स्थानीय युवाओं ने अब पैकिंग में खाना देने की जगह डोर-टू-डोर खाना पहुंचाने का फैसला किया है. ताकि खाने की पैकिंग से फैलने वाली गंदगी को रोका जा सके.
लॉकडाउन के चलते गरीब और असहाय लोगों के पास कमाने-खाने का कोई विकल्प नहीं बचा है. जिसके कारण कई लोगों को भूखा सोना पड़ रहा है.
ये भी पढ़ें: लॉकडाउन के चलते उत्तराखंड में पेड़-पौधे भी हुए 'डाउन'
स्थानीय युवाओं का कहना है कि खाना खाने के बाद लोग पैकिंग को फेंक देते हैं. ऐसे में कचरा सड़कों पर फैलता है जिससे गंदगी होती है, साथ ही स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं भी होती हैं. इसे देखते हुए अब हम डोर-टू-डोर जाएंगे और जरूरतमंदों की थाली में ही खाना देंगे.