ETV Bharat / state

निबंध प्रतियोगिता में जीते 17 हजार रुपए, जन्मदिन पर जनता रसोई को दिए राशन व मसाले

अनुशी ने अपने जन्मदिन पर निबंध प्रतियोगिता में जीते 17 हजार रुपए को जरूरतमंदों को राशन सामाग्री खरीदकर दी है.

rishikesh
जनता रसोई को दिए राशन व मसाले
author img

By

Published : Apr 21, 2020, 6:14 PM IST

Updated : Apr 21, 2020, 8:27 PM IST

ऋषिकेश: लॉकडाउन की वजह से प्रतिदिन दिहाड़ी मजदूरी करने वालों की हर कोई मदद कर रहा है. इसी क्रम में मंगलवार तपोवन में रहने वाली एक बालिका ने सराहनीय कार्य किया. वह अपने जन्मदिन पर निबंध प्रतियोगिता में जीते 17 हजार रुपए का राशन जरूरतमंद लोगों को दिया.

जन्मदिन पर जनता रसोई को दिए राशन व मसाले.

तपोवन चौकी प्रभारी उप निरीक्षक विनोद कुमार ने बताया कि तपोवन क्षेत्र में होटल आनंदम संचालित करने वाले आशुतोष अवस्थी की पुत्री कुमारी अनुशी ने निबंध प्रतियोगिता में 17 हजार रुपए जीते थे. वो गरीबों को रसद सामाग्री देकर अपना जन्मदिन मनाना चाहती है.

पढ़ें: रुद्रपुरः कांग्रेसियों ने CPU के जवानों को शॉल ओढ़ाकर किया सम्मानित

चौकी प्रभारी ने बताया कि तपोवन क्षेत्र में लॉकडाउन के दौरान फंसे हुए तकरीबन 300 मजदूरों को जनता रसोई प्रतिदिन भोजन मुहैया करा रही है. चौकी प्रभारी ने बताया कि अनुशी के पिता ने राशन देने के लिए उनसे संपर्क किया तो उन्होंने कहा कि गरीबों के लिए बनने वाले भोजन हेतु रसद सामग्री व मसाले उपलब्ध करा सकते हैं.

पढ़ें: लॉकडाउन: इंडस्ट्रीज खोलने की छूट, पास के लिए आनलॉइन होंगे आवेदन

अनुशी ने अपने पिता की मदद से निबंध प्रतियोगिता में जीते हुए रुपयों से रसद सामग्री व मसाले आदि खरीदकर जनता रसोई को सुपुर्द कर दिया. जनता रसोई के सदस्यों ने मौके पर अनुशी से केक कटवा कर दीर्घायु और उज्ज्वल भविष्य की कामना की.

ऋषिकेश: लॉकडाउन की वजह से प्रतिदिन दिहाड़ी मजदूरी करने वालों की हर कोई मदद कर रहा है. इसी क्रम में मंगलवार तपोवन में रहने वाली एक बालिका ने सराहनीय कार्य किया. वह अपने जन्मदिन पर निबंध प्रतियोगिता में जीते 17 हजार रुपए का राशन जरूरतमंद लोगों को दिया.

जन्मदिन पर जनता रसोई को दिए राशन व मसाले.

तपोवन चौकी प्रभारी उप निरीक्षक विनोद कुमार ने बताया कि तपोवन क्षेत्र में होटल आनंदम संचालित करने वाले आशुतोष अवस्थी की पुत्री कुमारी अनुशी ने निबंध प्रतियोगिता में 17 हजार रुपए जीते थे. वो गरीबों को रसद सामाग्री देकर अपना जन्मदिन मनाना चाहती है.

पढ़ें: रुद्रपुरः कांग्रेसियों ने CPU के जवानों को शॉल ओढ़ाकर किया सम्मानित

चौकी प्रभारी ने बताया कि तपोवन क्षेत्र में लॉकडाउन के दौरान फंसे हुए तकरीबन 300 मजदूरों को जनता रसोई प्रतिदिन भोजन मुहैया करा रही है. चौकी प्रभारी ने बताया कि अनुशी के पिता ने राशन देने के लिए उनसे संपर्क किया तो उन्होंने कहा कि गरीबों के लिए बनने वाले भोजन हेतु रसद सामग्री व मसाले उपलब्ध करा सकते हैं.

पढ़ें: लॉकडाउन: इंडस्ट्रीज खोलने की छूट, पास के लिए आनलॉइन होंगे आवेदन

अनुशी ने अपने पिता की मदद से निबंध प्रतियोगिता में जीते हुए रुपयों से रसद सामग्री व मसाले आदि खरीदकर जनता रसोई को सुपुर्द कर दिया. जनता रसोई के सदस्यों ने मौके पर अनुशी से केक कटवा कर दीर्घायु और उज्ज्वल भविष्य की कामना की.

Last Updated : Apr 21, 2020, 8:27 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.