देहरादून: आगामी लोकसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए जनता की रायशुमारी के बाद बीजेपी अगले 15 दिनों के भीतर अपना चुनाव संकल्प पत्र जारी कर देगी. ये बात उत्तराखंड बीजेपी लोकसभा चुनाव प्रभारी थावर चंद गहलोत ने मीडिया से मुखातिब होते हुए कही. गहलोत ने कहा कि विपक्ष का गठबंधन बीजेपी के सामने कामयाब नहीं होगा.
बता दें कि बुधवार को बीजेपी के प्रदेश कार्यालयमें प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की गई थी. इस मौके पर उत्तराखंड बीजेपी लोकसभा चुनाव प्रभारी थावर चंद गहलोत ने बताया किदेशभर में 'भारत के मन की बात'अभियान चलाकर आम जनता से पार्टी नेअपने चुनाव संकल्प पत्र के मुद्दे मागें थे. इस बार बीजेपी देशभर से आम जनता से जुड़े मुद्दों को लेकर अपनेसंकल्प-पत्र का प्रारूप तैयार कर रही है.
350 से अधिक सीटें जीतेगी बीजेपी
उत्तराखंड बीजेपी लोकसभा चुनाव प्रभारी थावर चंदगहलोत ने कहा कि देशभर में काफी पहले से ही बीजेपी ने चुनाव अभियान की शुरुआत कर दी थी. एक सर्वे के आधार पर पता चला है कि केंद्र सरकार ने काफी अच्छा काम किया है. उन्होंने कहा कि बीजेपी के सामने विपक्ष का गठबंधन कामयाब नहीं होगा और बीजेपी की परफॉर्मेंस पिछले लोकसभा चुनाव से अच्छी रहेगी. उनका दावा है कि बीजेपी इस चुनाव में 350 से अधिक सीटें जीतकर दोबारा इतिहास रचेगी.