ETV Bharat / state

थावर चंद गहलोत का दावा 350 सीटों पर होगा कब्जा, बीजेपी के आगे नहीं टिकेगा कोई गठबंधन - चुनाव संकल्प पत्र

उत्तराखंड बीजेपी लोकसभा चुनाव प्रभारी थावर चंद गहलोत ने कहा कि देशभर में काफी पहले से ही बीजेपी ने चुनाव अभियान की शुरुआत कर दी थी. एक सर्वे के आधार पर पता चला है कि केंद्र सरकार ने काफी अच्छा काम किया है.

लोकसभा चुनाव 2019
author img

By

Published : Mar 13, 2019, 10:42 PM IST

देहरादून: आगामी लोकसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए जनता की रायशुमारी के बाद बीजेपी अगले 15 दिनों के भीतर अपना चुनाव संकल्प पत्र जारी कर देगी. ये बात उत्तराखंड बीजेपी लोकसभा चुनाव प्रभारी थावर चंद गहलोत ने मीडिया से मुखातिब होते हुए कही. गहलोत ने कहा कि विपक्ष का गठबंधन बीजेपी के सामने कामयाब नहीं होगा.

उत्तराखंड लोकसभा चुनाव प्रभारी हैं गहलोत.

बता दें कि बुधवार को बीजेपी के प्रदेश कार्यालयमें प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की गई थी. इस मौके पर उत्तराखंड बीजेपी लोकसभा चुनाव प्रभारी थावर चंद गहलोत ने बताया किदेशभर में 'भारत के मन की बात'अभियान चलाकर आम जनता से पार्टी नेअपने चुनाव संकल्प पत्र के मुद्दे मागें थे. इस बार बीजेपी देशभर से आम जनता से जुड़े मुद्दों को लेकर अपनेसंकल्प-पत्र का प्रारूप तैयार कर रही है.

350 से अधिक सीटें जीतेगी बीजेपी
उत्तराखंड बीजेपी लोकसभा चुनाव प्रभारी थावर चंदगहलोत ने कहा कि देशभर में काफी पहले से ही बीजेपी ने चुनाव अभियान की शुरुआत कर दी थी. एक सर्वे के आधार पर पता चला है कि केंद्र सरकार ने काफी अच्छा काम किया है. उन्होंने कहा कि बीजेपी के सामने विपक्ष का गठबंधन कामयाब नहीं होगा और बीजेपी की परफॉर्मेंस पिछले लोकसभा चुनाव से अच्छी रहेगी. उनका दावा है कि बीजेपी इस चुनाव में 350 से अधिक सीटें जीतकर दोबारा इतिहास रचेगी.

देहरादून: आगामी लोकसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए जनता की रायशुमारी के बाद बीजेपी अगले 15 दिनों के भीतर अपना चुनाव संकल्प पत्र जारी कर देगी. ये बात उत्तराखंड बीजेपी लोकसभा चुनाव प्रभारी थावर चंद गहलोत ने मीडिया से मुखातिब होते हुए कही. गहलोत ने कहा कि विपक्ष का गठबंधन बीजेपी के सामने कामयाब नहीं होगा.

उत्तराखंड लोकसभा चुनाव प्रभारी हैं गहलोत.

बता दें कि बुधवार को बीजेपी के प्रदेश कार्यालयमें प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की गई थी. इस मौके पर उत्तराखंड बीजेपी लोकसभा चुनाव प्रभारी थावर चंद गहलोत ने बताया किदेशभर में 'भारत के मन की बात'अभियान चलाकर आम जनता से पार्टी नेअपने चुनाव संकल्प पत्र के मुद्दे मागें थे. इस बार बीजेपी देशभर से आम जनता से जुड़े मुद्दों को लेकर अपनेसंकल्प-पत्र का प्रारूप तैयार कर रही है.

350 से अधिक सीटें जीतेगी बीजेपी
उत्तराखंड बीजेपी लोकसभा चुनाव प्रभारी थावर चंदगहलोत ने कहा कि देशभर में काफी पहले से ही बीजेपी ने चुनाव अभियान की शुरुआत कर दी थी. एक सर्वे के आधार पर पता चला है कि केंद्र सरकार ने काफी अच्छा काम किया है. उन्होंने कहा कि बीजेपी के सामने विपक्ष का गठबंधन कामयाब नहीं होगा और बीजेपी की परफॉर्मेंस पिछले लोकसभा चुनाव से अच्छी रहेगी. उनका दावा है कि बीजेपी इस चुनाव में 350 से अधिक सीटें जीतकर दोबारा इतिहास रचेगी.

"भारत के मन की बात" के जरिए बीजेपी जारी करेगी अपना चुनाव संकल्प पत्र 

देहरादून- आगामी लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत बीजेपी पार्टी अगले 15 दिनों के अंदर अपने चुनाव संकल्प पत्र को जनता के राय शुमारी के तहत जारी करेगी, इस बारे में केंद्रीय मंत्री और उत्तराखण्ड बीजेपी लोकसभा चुनाव प्रभारी थावर चंद गहलोत ने देहरादून में प्रदेश कार्यालय में प्रेसवार्ता कर इसकी जानकारी दी। गहलोत ने कहा कि इस जनता से सीधेतौर पर जुड़े चुनाव संकल्प पत्र के लिए मंगलवार केंद्रीय कमेटी की बैठक हुई जिसके वह खुद भी शामिल थे। गहलोत ने कहा  की देशभर के आम जनता से जुड़े इस संकल्प पत्र के मुद्दों और राय जानने के बाद बीजेपी अपने संकल्प पत्र का प्रारूप तैयार कर रही है। गहलोत के मुताबिक बीजेपी  द्वारा प्रत्यक्ष व् अप्रत्यक्ष रूप से जारी होने वाले जनता से पत्र-मेल जैसे तमाम माध्यमों से सीधे संवाद कर संदेशात्मक नाम - "भारत के मन की बात" भियान चलाकर आम जनता बीच से अपने चुनाव संकल्प पत्र के मुद्दों के बारे में जानकारी मांगी थी। उसी के आधार पर इस बार का लोकसभा चुनाव संकल्प पत्र तैयार किया जा रहा है।

बाईट- थावर चंद गहलोत, केंद्रीय मंत्री लोकसभा चुनाव प्रभारी,uttrakhand 

 
350 सीटें जीतनें का दावा कर- बिजेपी  ने कहा विपक्ष का गठबंधन नहीं होगा  कामयाब 

 केंद्रीय बीजेपी मंत्री  थावर चंद गहलोत ने कहा कि पूरे देश में बीजेपी ने काफी पहले से ही चुनाव अभियान की शुरुआत की है और सर्वे के आधार पर केंद्र सरकार ने काफी अच्छा काम किया है इसकी जानकारी मिल रही है। केंद्रीय मंत्री गहलोत ने कहा कि इस बार के चुनाव में पिछले लोकसभा चुनाव से अच्छा परफॉर्मेंस बीजेपी करेगी और 350 से अधिक सीटें हम जीतेंगे। गहलोत ने कहा कि हमारी पार्टी का हमेशा यही एजेंडा रहा है कि जो जीतने वाले व्यक्ति हैं प्रत्याशी हैं उन्हीं को टिकट दिया जाए। गहलोत ने विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं है। केंद्र सरकार ने अपने कार्यकाल के दौरान काफी अच्छा काम किया है। विपक्ष का जो गठबंधन है वह कामयाब नहीं होगा।

बाईट- थावर चंद गहलोत, केंद्रीय मंत्री लोकसभा चुनाव प्रभारी 
 

केंद्रीय बीजेपी मंत्री  थावर चंद गहलोत मंगलवार बीते रोज बीजेपी का चुनावी संकल्प पत्र भारत मन की बात अभियान लगभग देश के हर प्रांत जिलों में जनता से तरह तरह के संवाद कर संपन्न होने की स्थिति के बाद दिल्ली में गृहमंत्री राजनाथ सिंह  के नेतृत्व में  केंद्रीय  संकल्प चुनाव समिति की बैठक की गई इस दौरान  12 उप-समितियों को बनाने के साथ अलग-अलग विषयों को लेकर चर्चा की गई। चुनाव सिमितियों के तहत समावेशी समाज, अनुसूचित जनजाति ,जनजाति ,अल्पसंख्यक व  पिछड़ा वर्ग श्रमिक क्षेत्र से जुड़े लोगों से विचार विमर्श अलग-अलग तरह के सुझावों पर केंद्र की संकल्प चुनाव समिति  कार्य करेगी। 
 
 
बाईट- थावर चंद गहलोत, केंद्रीय मंत्री लोकसभा चुनाव प्रभारी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.