देहरादून: शीशमबाड़ा स्थित सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट एंड रीसाइक्लिंग प्लांट के लिए नगर निगम ने दोबारा टेंडर आमंत्रित किया है. जिसको लेकर 14 अक्टूबर को प्री बीड बैठक होगी और 27 अक्टूबर तक टेंडर अपलोड होंगे. उसके बाद 28 अक्टूबर को टेंडर को खोल दिये जाएंगे. बता दें कि टेंडर में शामिल दोनों कंपनियों के कार्यों के अवलोकन के लिए जो टीम नगर निगम की ओर से भेजी गई थी, वह वापस लौट आई है और उसने अपनी रिपोर्ट सौंप दी है.
रिपोर्ट के अनुसार दोनों में से एक कंपनी के कार्यों में अनुभव की कमी देखने को मिली है. इसलिए उत्तराखंड प्राप्ति नियमावली के तहत दोनों कंपनियों को बाहर कर दिया गया है. नगर निगम के शीशमबाड़ा स्थित सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट एंड रीसाइकलिंग प्लांट का जिम्मा अभी तक रैम की कंपनी संभाल रही थी. लेकिन कूड़ा निस्तारण का काम ठीक से ना होने और कंपनी की ओर से प्लांट संचालन के लिए हाथ खड़े कर देने के बाद नगर निगम ने रैम का अनुबंध खत्म कर प्लांट संचालन के लिए नए टेंडर मांगे थे.
पढ़ें: शीशमबाड़ा सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट की टेंडर रेस में बची दो कंपनियां, एक हुई बाहर
टेंडर में तीन कंपनियों ने भाग लिया था, जिसमें से एक कंपनी टेक्निकल बिड में बाहर हो गई थी. इसके बाद दो कंपनियां ही मैदान में रह गई थी और इन कंपनियों का अनुभव जांचने के लिए नगर निगम की टीम ने जांच पड़ताल की थी. लेकिन कंपनी के बाहर हो जाने के कारण टेंडर प्रक्रिया को निरस्त कर दिया था.
नगर निगम के वरिष्ठ स्वास्थ्य अधिकारी अविनाश खन्ना ने बताया कि पूर्व में जो टेंडर निकाला गया था, उसमें फिजिकल वेरिफिकेशन में एक कंपनी में कुछ कमियां पाई गई थी. जिसकी वजह से टेंडर प्रक्रिया को निरस्त कर दिया गया था. उसके बाद कमेटी ने फैसला लिया था कि दोबारा से टेंडर प्रक्रिया अपनाई जाए, ताकि टेंडर प्रक्रिया पूरी तरीके से पारदर्शी रहे. इसी के तहत टेंडर दोबारा से निकाल दिया गया है और 14 तारीख को प्री बीड बैठक होगी.