मसूरी: पहाड़ों की रानी मसूरी में आज मौसम ने एक बार फिर करवट बदली. मसूरी में हुई बारिश और ओलावृष्टि के बाद मौसम सुहाना नजर आया. वहीं, बारिश के कारण तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई. जिसके चलते लोगों को एक बार फिर ठंड का अहसास हुआ.
मसूरी में बीते कुछ दिनों से बढ़ती गर्मी के कारण तापमान भी लगातार बढ़ रहा था. जिसके बाद आज लोगों को बढ़ती गर्मी से राहत मिली. मसूरी में हुई बारिश और ओलावृष्टि के बाद आज एक बार फिर लोग गर्म कपड़े पहने नजर आए.
पढ़ें: मसूरी: एक्शन में जिला प्रशासन, तफरीह करने वालों से करवाया पुशअप
वहीं, कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए जारी लॉकडाउन के चलते सड़कों पर आवाजाही बेहद कम है. लोग अपने घरों में रहकर ही बारिश का लुत्फ उठाते नजर आये.