देहरादून: उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में हो रही बर्फबारी और बारिश से पूरा प्रदेश शीतलहर के प्रकोप में है. पहाड़ों की रानी मसूरी में तेज बारिश से तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है. तो वहीं मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक अगले 24 घंटे में तेज बारिश हो सकती है.
देहरादून मौसम विज्ञान केंद्र के अनुमान के मुताबिक प्रदेश के उंचाई वाले इलाकों में भारी बर्फबारी की संभावना है. पहाड़ों में हो रही बर्फबारी और बारिश से पूरा प्रदेश शीतलहर की चपेट में आ गया है. जिससे ठिठुरन बढ़ गई है. तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है.
पढ़ें- देहरादून: 5 दिसंबर को राज्य आंदोलनकारी करेंगे विधानसभा का घेराव
मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के पूर्वानुमान के मुताबिक प्रदेश के कई इलाकों में अगले 24 घंटे में हल्की बूंदाबांदी हो सकती है. तो वहीं पहाड़ी जिलों में बर्फबारी का दौर जारी रहेगा.