ऋषिकेशः टिहरी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने मुनि की रेती थाने का वार्षिक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने पूरे साल के कार्यों और शस्त्रों का बारिकी से निरीक्षण किया. साथ ही करीब एक घंटे तक एसएसपी ने थाने के विभिन्न अभिलेखों की सघन जांच की. वहीं, उन्हें निरीक्षण के दौरान सब कुछ सामान्य मिला.
टिहरी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक वाईएस रावत शनिवार को मुनि की रेती थाना पहुंचे. इस दौरान इन्होंने वार्षिक निरीक्षण कर थाने में रखे सरकारी संपति अभिलेखों, शस्त्रों की मात्रा और उनके रख रखाव का बारिकी से निरीक्षण किया. साथ ही 2018 में पुलिस द्वारा किए गए कार्यों के फाइलों की भी जांच की. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक वाईएस रावत ने बताया कि इस निरीक्षण का उद्देश्य थाने की गतिविधियां के साथ कार्यप्रणाली और थाने के एडमिनिस्ट्रेशन को दुरुस्त करना था. निरीक्षण में किसी भी प्रकार की कोई कमी सामने आती है तो उसे दुरुस्त करने के निर्देश दिए जाते हैं.
टिहरी एसएसपी ने बताया कि उनके निरीक्षण में सब कुछ दुरुस्त पाया गया है. पुलिस को इसी तरह से कार्य करने चाहिए. साथ ही उन्होंने जनता से बेहतर संवाद स्थापित करने, पीड़ितों को न्याय दिलाने, असामाजिक तत्वों और आपराधिक तत्वों पर कड़ी निगरानी रखने, गश्त नियमित करने के निर्देश दिए.