ऋषिकेश: उत्तराखंड सरकार पहाड़ों में कोरोना का कहर कम करने की तैयारियों में जुटी हुई है. टिहरी जनपद के प्रवासी मुनि की रेती क्षेत्र में क्वारंटाइन किए जाएंगे. दूसरे राज्यों से टिहरी वापस लौट रहे प्रवासियों को अब मुनि की रेती क्षेत्र के होटलों और आश्रमों में क्वांरटाइन किया जाएगा.
नवनियुक्त डीएम मंगेश घिल्डियाल ने होटल और आश्रम संचालकों के साथ अहम बैठक की और उन्हें प्रशासन की योजना से अवगत कराया. ऋषिकेश जिला प्रशासन होटलों और आश्रमों को अधिकृत करने की तैयारियों में जुट गया है.
ये भी पढ़ें: CORONA: दवाइयों का 'कॉकटेल' मरीजों के लिए संजीवनी, जानिए कैसे ठीक हो रहे मरीज
वहीं बैठक के दौरान होटल-आश्रम संचालकों ने अपनी समस्याओं को प्रशासन के सामने रखा. जिनके समाधान का डीएम ने आश्वासन दिया. डीएम ने बताया कि होटलों और आश्रमों को क्वारंटाइन सेंटर बनाने के लिए संचालक राजी हो गए हैं.