देहरादून: राज्य सरकार की ओर से आगामी 12 जुलाई से सभी शिक्षकों को स्कूल से ऑनलाइन क्लासेज कराने के दिशा निर्देश जारी कर दिए गए हैं. ऐसे में अब जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ उत्तराखंड ने सरकार के इस फैसले का स्वागत किया है. साथ ही उन्होंने सरकार से कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए छात्रों को स्कूल बुलाने की व्यवस्था करने की मांग की है. जिससे पिछले 2 सालों से छात्रों की जो स्कूल जाने की आदत पूरी तरह खत्म हो चुकी है वह दोबारा बनाई जा सके.
इस संबंध में जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ के प्रांतीय महामंत्री राजेंद्र बहुगुणा कहते हैं कि कोरोनाकाल मे हालांकि, विकल्प के तौर पर छात्रों को ऑनलाइन माध्यम से पढ़ाया जा रहा है, लेकिन हकीकत यह है कि प्रदेश के विभिन्न पहाड़ी और ग्रामीण इलाकों में आज भी छात्र ऑनलाइन क्लासेस का लाभ नहीं ले पा रहे हैं.
पढ़ें-कुंभ की फजीहत के बाद कांवड़ यात्रा पर जल्दबाजी से बच रही धामी सरकार
स्थिति यह है कि अनुमानित प्रदेश के 20 से 30 प्रतिशत छात्र ही ऑनलाइन क्लासेज ले पा रहे हैं, ऐसी स्थिति में यदि सरकार स्कूलों में छात्रों के लिए पुख्ता इंतजाम करते हुए छात्रों को भी स्कूल बुलाने की अनुमति प्रदान करती है तो इससे छात्रों को भी खासा लाभ पहुंचेगा.
पढ़ें-रामदेव के फूड प्लांट में सेंट्रल GST टीम की छापेमारी, सात घंटे खंगाले कागजात
जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ का सरकार के लिए यह सुझाव है कि सरकार यदि संभव हो तो उन जनपदों में बच्चों के लिए स्कूलों को दोबारा खोले, जहां कोरोना संक्रमण का ग्राफ काफी हद तक नियंत्रित हो चुका है. इससे पिछले लंबे समय से घरों में कैद स्कूली बच्चों की दिनचर्या भी एक बार फिर धीरे-धीरे सामान्य रूप से पटरी पर लौट सके.