मसूरी: नाबालिग छात्रा के साथ छेड़खानी का मामला सामने आया है. आरोपी कोई और नहीं, बल्कि छात्रा के स्कूल का शिक्षक ही है. छात्रा की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी शिक्षक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया.
पीड़ित छात्रा मसूरी के एक निजी स्कूल में पढ़ाई करती है और वहीं, हॉस्टल में रहती है. उसने मसूरी कोतवाली में अपने टीचर सोनम के खिलाफ तहरीर दी है. तहरीर में छात्रा ने बताया कि शुक्रवार को स्कूल की छुट्टी के बाद टीचर ने उसे अपने कमरे में बुलाया, जहां उनसे पीड़िता की साथ अश्लील हरकत की. आरोपी इससे पहले आगे कुछ और करता पीड़िता ने जैसे-तैसे अपने आप को टीचर के चुंगल से छुड़ाया और कमरे से भाग गई. बताया जा रहा है कि टीचर को भी स्कूल में ही कमरा मिला है.
पढ़ें- सोशल मीडिया पर प्यार में फंसकर युवती ने इज्जत भी गंवाई और...
पीड़ित छात्रा ने टीचर की इस हरकत के बारे में अपने माता-पिता को बताया है. माता-पिता बेटी को लेकर मसूरी कोतवाली पहुंचे, जहां उन्होंने आरोपी टीचर सोनिया के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. मामले की गंभीरता को देखते हुए प्रभारी निरीक्षक कोतवाली मसूरी गिरीश चन्द्र शर्मा के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया.
इस हरकत के बाद टीचर स्कूल से चला गया था, जिसे पुलिस ने उसके मूल निवासी तिब्बतन सैटलमैंट टिकीलिंग सहस्रधारा रोड़ थाना राजपुर देहरादून से गिरफ्तार किया. आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया.