देहरादून: नगर निगम लॉकडाउन के चलते बंद हुए हाउस टैक्स कलेक्शन को फिर से वसूलने जा रहा है. 8 जून से निगम के प्रशासनिक भवन में टैक्स जमा करने के लिए काउंटर खोले जाएंगे. इसके साथ ही हाउस टैक्स कलेक्शन के लिए कर्मचारियों की ड्यूटी भी लगा दी गई है. 4 जून से नगर निगम लोगों की समस्याओं को सुनने का भी काम करेगा. 8 जून से नगर निगम के टाउन हाल में काउंटर खोले जाएंगे.
इस दौरान लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराते हुए टोकन के जरिए काउंटर उपलब्ध कराए जाएंगे. इसके साथ ही अगर कोई करदाता अपने घर पर ही टैक्स जमा करना चाहता है तो उसे घर पर ही टैक्स जमा करने की सुविधा दी जाएगी. नगर निगम में आने वाले लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग के साथ मास्क पहनना अनिवार्य होगा. कर्मचारी 4 जून से नगर निगम के टाउन हॉल में सुबह 11 से दोपहर 1 बजे तक लोगों की समस्याओं का समाधान करेंगे.
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड में चाय के बागान क्यों नहीं हुए सफल, जानिए एक्सपर्ट की राय
नगर आयुक्त विनय शंकर पांडे के मुताबिक 8 जून से टैक्स कलेक्शन की प्रक्रिया शुरू हो रही है. टोकन के आधार पर दो-दो लोगों को काउंटर पर जाकर टैक्स जमा करने की इजाजत दी जाएगी. इसके लिए जल्द ही एसओपी जारी की जाएगी. निगम के गेट पर थर्मल स्क्रीनिंग के बाद टाउन हॉल में लोगों को एंट्री दी जाएगी. प्रतिदिन 5 मामलों के निस्तारण की व्यवस्था बना रहे हैं.