देहरादून: उत्तराखंड में साल के अंत तक संपूर्ण कोविड टीकाकरण का लक्ष्य रखा गया है. ऐसे में केंद्र सरकार द्वारा बीजेपी शासित राज्यों में कोविड टीकाकरण को लेकर महाभियान चलाया जा रहा है, जिसकी शुरुआत आज यानी पीएम मोदी के जन्मदिवस के मौके पर की गई. आज के दिन प्रदेश में दो लाख से अधिक लोगों के टीकाकरण का लक्ष्य रखा गया था, जिसमें प्रदेश के 1000 वैक्सीनेशन सेंटर्स पर 1,86,115 लोगों को वैक्सीन लगाई गई.
देहरादून जनपद में आज 33 हजार लोगों को वैक्सीन(पहली+दूसरी) लगाने की लक्ष्य रखा गया था, जो पूरा नहीं हो पाया. आज शाम 9 बजे तक यहां कुल 24,152 लोगों को वैक्सीन लगाई गई. यहां अब तक कुल 19,91,034 लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है. जिसमें 14,06,515 को पहली डोज, जबकि 5,84,519 लोगों को दोनों डोज लगाई जा चुकी हैं.
वहीं, हरिद्वार की बात करें तो यहां 5O हजार लोगों को वैक्सीन लगाने की लक्ष्य रखा गया था. यहां भी लक्ष्य पूरा नहीं हो पाया. आज के दिन हरिद्वार में 45,484 वैक्सीन लगाई गई. अभी तक हरिद्वार में कुल 17,88,566 लोग वैक्सीनेट हो चुके हैं. जिसमें 13,98,598 को पहली डोज, जबकि 3,89,968 लोगों को दोनोा डोज लगाई जा चुकी है.
चमोली जिले में आज 9,795, पौड़ी में 16,170, रुद्रप्रयाग में 3,300, उत्तरकाशी में 6,895, टिहरी में 10,006 लोगों को वैक्सीन लगाई गई.
वहीं, बात अगर कुमाऊं जनपद की करें तो यहां उधम सिंह नगर जनपद में आज 29,047 लोगों को वैक्सीन लगाई गई. यहां अब तक 15,35,621 लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है. जिसमें 12,26,288 को पहली डोज, जबकि 3,09,333 लोगों को दोनोा डोज लगाई जा चुकी है.
इसके अवाला अल्मोड़ा में 3,762, बागेश्वर में 4,046, चंपावत में 3,667, पिथौरागढ़ में 14,044 और नैनीताल में 15,747 लोगों को वैक्सीन लगाई गई.