देहरादून: कोरोना संकट काल में पहले ही आम जनमानस आर्थिक तंगी के दौर से गुजर रहा हैं. वहीं अब उत्तराखंड जल संस्थान ने पानी के दामों में बढ़ोतरी कर दी है, जिससे अब लोगों की जेब पर इसका असर पड़ना लाजिमी है.
पढ़ें- खुशखबरी! उत्तराखंड में खुलेगा IIMC का परिसर, सांसद बलूनी ने की पहल
उत्तराखंड जल संस्थान द्वारा पानी की दरों में की गई बढ़ोतरी के बाद अब लोगों को 9 से 15% तक ज्यादा पानी का बिल चुकाना होगा. दरअसल, जलसंस्थान ने पानी की घरेलू दरों में 9 से 11 प्रतिशत, जबकि व्यवसायिक दरों में 13 से 15 प्रतिशत की बढ़ोतरी की है. वहीं, यह बढ़ोतरी एक अप्रैल से लागू हो गई है.
बता दें कि हर साल अप्रैल माह में जल संस्थान पानी की दरों में बढ़ोतरी करता है और उसी की तर्ज पर कोरोना संकट काल में बिना कुछ राहत देते हुए विभाग की ओर से पानी के दाम बढ़ाए गए हैं. गौरतलब है कि वर्तमान में जो पानी के बिल लोगों को थमाए जा रहे हैं वह बिल अप्रैल से जुलाई माह तक के हैं.