देहरादून: राजधानी देहरादून के उमंग गुसाई भी आज IMA से पास आउट होकर सेना में शामिल हो गये हैं. उमंग ने सेना में शामिल होकर तीसरी पीढ़ी की परंपरा को आगे बढ़ाया है. उमंग ने अपनी मां की दिली ख्वाहिश को पूरा करते हुए देश सेवा रास्ता का रास्ता चुना, जो आज से शुरू हो गया. आज उमंग IMA से पास आउट होकर सेना में अधिकारी बन गये हैं.
देहरादून इंडियन मिलिट्री एकेडमी से पास आउट होकर भारतीय सेना में बतौर लेफ्टिनेंट के पद में शामिल होने वाले देहरादून निवासी उमंग गुसाईं का परिवार भी आज खुशियों से सराबोर है. उमंग गुसाईं अपने पिता के बाद तीसरी पीढ़ी की सैनिक परंपरा को आगे बढ़ाने वाले होनहार ऑफिसर हैं. उमंग के पिता, दादा और नाना तीनों ने ही भारतीय सेना की सेवा को चुना. परिवार को उम्मीद है की उमंग तीसरी पीढ़ी के साथ अपनी चौथी पीढ़ी को भी राष्ट्र सेवा के प्रति समर्पित करते हुए आगे बढ़ाएंगे.
पढ़ें-IMA POP: सेना को मिले 319 जांबाज, राष्ट्रपति ने CDS बिपिन रावत को याद कर कहा- हमेशा ऊंचा रहेगा तिरंगा
दादा हवलदार, बेटा कर्नल और पोता बना लेफ्टिनेंट: IMA से पास आउट होकर सेना में लेफ्टिनेंट ऑफिसर बने उमंग गुसाईं के दादाजी हवलदार ज्ञान सिंह गुसाईं गोरखा राइफल 1/8 में सेवाएं दे चुके हैं. उनके नाना नायक धन सिंह पेटवाल 60 इंजीनियर रेजीमेंट बंगाल इंजीनियर से रिटायर हो चुके हैं. वहीं, उमंग के पिता लेफ्टिनेंट कर्नल रंजीत सिंह मौजूदा समय में बंगाल इंजीनियर में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. पिता रंजीत सिंह के मुताबिक बेटा ऑफिसर की भूमिका में उनकी तीसरी पीढ़ी के रूप में सेना में लेफ्टिनेंट बनकर अब थल सेना की 11 इन्फेंट्री में पोस्टिंग जा रहा है. जिससे वे बेहद खुश हैं.
पढ़ें- IMA POP: इस बार नहीं हुई पुष्प वर्षा, बिपिन रावत के शोक में झुका रहा राष्ट्रीय ध्वज
मां के सपने को किया साकार: देहरादून बदरी कॉलोनी और मूल रूप से पौड़ी गढ़वाल से ताल्लुक रखने वाले लेफ्टिनेंट उमंग गुसाईं की मां पुष्प लता और बहन प्रीति का कहना है कि आज उनके परिवार के लिए बेहद ही गौरवान्वित करने वाला दिन है. बड़ी लगन के साथ उमंग ने पहले 3 साल एनडीए प्रशिक्षण और पढ़ाई पूरी की. उसके बाद पिछले एक साल से IMA जैसी ऐतिहासिक एकेडमी से कठिन प्रशिक्षण प्राप्त कर आज वह ऑफिसर बना है. इससे बड़ा खुशियों का पल उनके लिए और क्या हो सकता है. उमंग की मां पुष्प लता गुसाईं कहती हैं उनको बचपन से ही एक फौजी कि जिंदगी से प्यार था. ऐसा ही हुआ पिता फौजी, पति फौजी और ससुर भी फौजी रहे हैं. ऐसे में अब मां की दिली ख्वाहिश के अनुसार बेटे ने भी देश सेवा को चुना है. आज उनके बेटे ने भी सेना में अधिकारी बन उनके सपने को साकार किया है.
भाई का IMA से पास आउट होने का सपना पूरा हुआ: वहीं, उमंग गुसाई की बहन प्रीति कहती हैं कि भाई का एक सपना था कि वह आईएमए एकेडमी से पास आउट होकर आर्मी में ऑफ़िसर बने. आज वह दिन आ गया है. आज उनका भाई सभी परेशानियों और चुनौतियों से पार पाते हुए सेना में अधिकारी बन गया है.