ETV Bharat / state

देहरादून नगर निगम में अब एक क्लिक में जमा करिए हाउस टैक्स, मेयर ने किया उद्घाटन - Building tax deposit by debit card and credit card

देहरादून नगर निगम में भवन कर जमा कराने के लिए स्वाइप और पीओएस मशीन लगाई गईं हैं. करदाता डेबिट-क्रेडिट और QR code से भी डिजिटल माध्यम के जरिए अपना भवन कर जमा करा सकेंगे.

dehradun
देहरादून
author img

By

Published : Nov 8, 2021, 5:43 PM IST

देहरादूनः नगर निगम प्रशासन द्वारा भवन कर जमा करने के लिए हर तरह के प्रयास कर रहा है. अधिक से अधिक भवन कर जमा हो सके उसके लिए नगर निगम प्रशासन ने सोमवार को भारत सरकार के डिजिटल अभियान को आगे बढ़ाते हुए नगर निगम देहरादून में भवनकर जमा कराए जाने के लिए स्वाइप मशीन और पीओएस मशीन का उपयोग भी किया.

मेयर सुनील उनियाल गामा द्वारा स्वाइप और पीओएस मशीन का उद्घाटन किया गया. भवन कर अनुभाग में भवन करदाता अब डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड सहित क्यूआर कोड के माध्यम से अपनी संपत्ति का भवनकर जमा करा सकेंगे.

इसके अलावा नगर निगम प्रशासन द्वारा अधिक से अधिक भवन कर जमा हो उसके लिए सभी वार्डो में कैंप भी लगाए जा रहे हैं. अब निगम प्रशासन ने टैक्स जमा करने के लिए ऑनलाइन टैक्स जमा करने की सुविधा भी शुरू कर दी है. बता दें नगर निगम द्वारा इस बार वित्तीय वर्ष का लक्ष्य 50 करोड़ रखा गया है.

ये भी पढ़ेंः हिमालयन कार रैली का हेरिटेज होटल वेलकम द सवाय में होगा स्वागत

मेयर सुनील उनियाल गामा ने बताया कि भवन कर अधिक से अधिक जमा हो और नागरिकों को सहूलियत मिल सके, उसके लिए आज से भवन कर अनुभाग में भवन करदाता अब डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड सहित क्यूआर कोड के माध्यम से अपनी संपत्ति का भवनकर जमा करा सकेंगे.

देहरादूनः नगर निगम प्रशासन द्वारा भवन कर जमा करने के लिए हर तरह के प्रयास कर रहा है. अधिक से अधिक भवन कर जमा हो सके उसके लिए नगर निगम प्रशासन ने सोमवार को भारत सरकार के डिजिटल अभियान को आगे बढ़ाते हुए नगर निगम देहरादून में भवनकर जमा कराए जाने के लिए स्वाइप मशीन और पीओएस मशीन का उपयोग भी किया.

मेयर सुनील उनियाल गामा द्वारा स्वाइप और पीओएस मशीन का उद्घाटन किया गया. भवन कर अनुभाग में भवन करदाता अब डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड सहित क्यूआर कोड के माध्यम से अपनी संपत्ति का भवनकर जमा करा सकेंगे.

इसके अलावा नगर निगम प्रशासन द्वारा अधिक से अधिक भवन कर जमा हो उसके लिए सभी वार्डो में कैंप भी लगाए जा रहे हैं. अब निगम प्रशासन ने टैक्स जमा करने के लिए ऑनलाइन टैक्स जमा करने की सुविधा भी शुरू कर दी है. बता दें नगर निगम द्वारा इस बार वित्तीय वर्ष का लक्ष्य 50 करोड़ रखा गया है.

ये भी पढ़ेंः हिमालयन कार रैली का हेरिटेज होटल वेलकम द सवाय में होगा स्वागत

मेयर सुनील उनियाल गामा ने बताया कि भवन कर अधिक से अधिक जमा हो और नागरिकों को सहूलियत मिल सके, उसके लिए आज से भवन कर अनुभाग में भवन करदाता अब डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड सहित क्यूआर कोड के माध्यम से अपनी संपत्ति का भवनकर जमा करा सकेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.