ETV Bharat / state

मसूरी उप जिला चिकित्सालय में जल्द शुरू होंगे ऑपरेशन - Operation will start in mussoorie hospital

अब मसूरी उप जिला अस्पताल में इलाज कराने वाले मरीजों को ऑपरेशन कराने के लिए देहरादून नहीं जाना पड़ेगा. जल्द ही मसूरी उप जिला चिकित्सालय में आपरेशन की सुविधा शुरू होने जा रही है. इसके साथ ही अस्पताल में 6 वेंटिलेटर भी लगाने की कवायद चल रही है.

MUSSOORIE
मसूरी अस्पताल
author img

By

Published : Jul 10, 2020, 10:40 AM IST

Updated : Jul 10, 2020, 1:23 PM IST

मसूरी: उत्तराखंड में स्वास्थ्य व्वस्थाओं की बदहाली की खबर आप कई बार सुनते या देखते होंगे. लेकिन आज हम आपको मसूरी उप जिला अस्पताल के बारे में बताने जा रहे हैं जहां स्वास्थ्य व्यवस्था को दुरुस्त करने की कवायद चल रही है. मसूरी उप जिला चिकित्सालय को ऑपरेशन थिएटर की सुविधा मिलने जा रही है. वहीं, अस्पताल के लिए 6 वेंटिलेटर भी मंगाए जा रहे हैं, जिसकी स्वीकृति स्वास्थ्य विभाग को मिल चुकी है.

मसूरी उप जिला चिकित्सालय में जल्द शुरू होंगे ऑपरेशन

मसूरी उप जिला चिकित्सालय के सीएमएस डॉ. यतेंद्र ने बताया कि प्रदेश सरकार मसूरी की स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर गंभीर है. इसके लिए मसूरी विधायक गणेश जोशी लगातार प्रयासरत हैं. उन्होंने बताया कि मसूरी के एकमात्र सरकारी अस्पताल में जल्द ही ऑपरेशन की सुविधा शुरू होने जा रही है. इसके लिए कार्य शुरू हो चुका है. वहीं, अस्पताल के लिए वेंटिलेटर भी मंगाए जा रहे हैं. अस्पताल को बेहतर बनाने और मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने को लेकर विभाग लगातार काम कर रहा है.

ये भी पढ़ें: उत्तराखंड: कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 3,305 पहुंचा, अब तक 46 मरीजों की मौत

हाल ही में मसूरी विधायक गणेश जोशी द्वारा हंस फाउंडेशन के सहयोग से अस्पताल को एक एंबुलेंस दी गयी थी. इसके अलावा जल्दी ही एक शव वाहन भी उपलब्ध कराया जाएगा. डॉक्टर यतेंद्र ने बताया कि आने वाले समय में मसूरी का अस्पताल आधुनिक सुविधाओं से लैस होगा, जिससे आसपास के ग्रामीणों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध हो पाएंगी.

एनेस्थेटिस्ट डॉ. खजान सिंह चौहान ने बताया कि मसूरी उप जिला चिकित्सालय में स्पेशलिस्ट डॉक्टरों की कमी नहीं है, लेकिन ऑपरेशन थिएटर के साथ अन्य सुविधाएं ना होने के कारण डॉक्टरों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. अब मसूरी अस्पताल को आधुनिक सुविधाओं से लैस किया जा रहा है. जिससे आने वाले कुछ महीनों में मसूरी सरकारी अस्पताल में स्वास्थ्य सुविधाएं काफी बेहतर हो जाएंगी. जल्द ही ऑपरेशन थिएटर भी संचालित हो जाएगा, जिसका लाभ मसूरी की जनता के साथ आसपास के ग्रामीणों को भी मिलेगा.

मसूरी: उत्तराखंड में स्वास्थ्य व्वस्थाओं की बदहाली की खबर आप कई बार सुनते या देखते होंगे. लेकिन आज हम आपको मसूरी उप जिला अस्पताल के बारे में बताने जा रहे हैं जहां स्वास्थ्य व्यवस्था को दुरुस्त करने की कवायद चल रही है. मसूरी उप जिला चिकित्सालय को ऑपरेशन थिएटर की सुविधा मिलने जा रही है. वहीं, अस्पताल के लिए 6 वेंटिलेटर भी मंगाए जा रहे हैं, जिसकी स्वीकृति स्वास्थ्य विभाग को मिल चुकी है.

मसूरी उप जिला चिकित्सालय में जल्द शुरू होंगे ऑपरेशन

मसूरी उप जिला चिकित्सालय के सीएमएस डॉ. यतेंद्र ने बताया कि प्रदेश सरकार मसूरी की स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर गंभीर है. इसके लिए मसूरी विधायक गणेश जोशी लगातार प्रयासरत हैं. उन्होंने बताया कि मसूरी के एकमात्र सरकारी अस्पताल में जल्द ही ऑपरेशन की सुविधा शुरू होने जा रही है. इसके लिए कार्य शुरू हो चुका है. वहीं, अस्पताल के लिए वेंटिलेटर भी मंगाए जा रहे हैं. अस्पताल को बेहतर बनाने और मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने को लेकर विभाग लगातार काम कर रहा है.

ये भी पढ़ें: उत्तराखंड: कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 3,305 पहुंचा, अब तक 46 मरीजों की मौत

हाल ही में मसूरी विधायक गणेश जोशी द्वारा हंस फाउंडेशन के सहयोग से अस्पताल को एक एंबुलेंस दी गयी थी. इसके अलावा जल्दी ही एक शव वाहन भी उपलब्ध कराया जाएगा. डॉक्टर यतेंद्र ने बताया कि आने वाले समय में मसूरी का अस्पताल आधुनिक सुविधाओं से लैस होगा, जिससे आसपास के ग्रामीणों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध हो पाएंगी.

एनेस्थेटिस्ट डॉ. खजान सिंह चौहान ने बताया कि मसूरी उप जिला चिकित्सालय में स्पेशलिस्ट डॉक्टरों की कमी नहीं है, लेकिन ऑपरेशन थिएटर के साथ अन्य सुविधाएं ना होने के कारण डॉक्टरों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. अब मसूरी अस्पताल को आधुनिक सुविधाओं से लैस किया जा रहा है. जिससे आने वाले कुछ महीनों में मसूरी सरकारी अस्पताल में स्वास्थ्य सुविधाएं काफी बेहतर हो जाएंगी. जल्द ही ऑपरेशन थिएटर भी संचालित हो जाएगा, जिसका लाभ मसूरी की जनता के साथ आसपास के ग्रामीणों को भी मिलेगा.

Last Updated : Jul 10, 2020, 1:23 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.