देहरादून: उत्तराखंड में शनिवार को शुरू हुए सियासी बवंडर की धूल अब साफ हो गई. सीएम त्रिवेंद्र के समर्थकों को देखकर तो आज सुबह ही ऐसा लग रहा था कि उनका जाना अब तय है. क्योंकि सीएम त्रिवेंद्र के समर्थकों के मायूस चेहरे और उनकी आंखों से छलक रहे आंसू इसकी तस्दीक कर रहे थे. समर्थक आंसू पोंछते नजर आए.
दरअसल, मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत दोपहर 12 बजे ही दिल्ली से अपने सीएम आवास पर पहुंचे थे. समर्थकों ने सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत को लेकर नारे लगाए की ''त्रिवेंद्र तुम संघर्ष करो हम तुम्हारे साथ हैं.'' मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत प्रेस वार्ता भी करेंगे इसकी जानकारी विधायक मुन्ना सिंह चौहान ने दी. इसके बाद वे राज्यपाल के पास पहुंचे. वहां उन्होंने इस्तीफा दे दिया.
पढ़ें- उत्तराखंड में सियासी संकट: आज ही राज्यपाल से मुलाकात करेंगे सीएम त्रिवेंद्र
उत्तराखंड के पर्यवेक्षक डॉ. रमन सिंह भी दिल्ली से देहरादून के लिए निकल चुके थे. वो यहां विधायकों से बात करके मुख्यमंत्री के नाम पर मुहर लगाएंगे.