ETV Bharat / state

सूफी गायक कैलाश खेर दोस्तों संग पहुंचे मसूरी, कहा- सुंदर वादियों का हूं मुरीद

मसूरी के मुरीद कैलाश खेर ने परिवार और दोस्तों संग किया पहाड़ों की रानी की दीदार.

author img

By

Published : May 28, 2019, 11:05 PM IST

कैलाश खेर पहुंचे मसूरी.

मसूरी: बॉलीवुड के मशहूर सूफी गायक कैलाश खेर अपनी बहन और दोस्तों के साथ मसूरी की खूबसूरत वादियों का दीदार किया. उन्होंने मसूरी के कई पर्यटन क्षेत्रों के साथ मालरोड की भी सैर की. निजी दौरे पर मसूरी पहुंचे कैलाश खेर ने अपने प्रशंसकों को निराश न करते हुए साथ सेल्फी खिंचाई और ओटोग्राफ भी दिया. मसूरी में सैर सपाटा करने के बाद कैलाश मंगलवार को वापस ऋषिकेश रवाना हो गए.

सूफी गायक कैलाश खेर दोस्तों संग पहुंचे मसूरी

कैलाश खेर ने सोमवार की शाम को दोस्तों और बहन के साथ मसूरी की वादियों का दीदार किया. इस दौरान उन्होंने अपने सुपर हिट सूफी गीत सुनाकर लोगों का मन मोह लिया. कैलाश खेर ने इस दौरान मीडिया से दूरी बनाई रखी.

Sufi singer Kailash Kher reached Mussoorie with friends and family
उत्तराखंड के शिव गुफा में कैलाश खेर.

पढ़ें- फौज में नौकरी दिलाने के नाम पर 8 लाख रुपए की ठगी, भागने की फिराक में थे आरोपी, पकड़े गए

कैलाश खेर को मसूरी का प्राकृतिक सौंदर्य हर बार अपनी ओर खींच लाता है. यही वजह है कि उन्हें जैसे ही फुर्सत मिलती है वो मसूरी पहुंच जाते हैं. बताया जा रहा है कि कैलाश खेर को मसूरी में 30 मई तक रुकना था. लेकिन, किसी जरूरी काम के कारण मंगलवार दोपहर ऋषिकेश रवाना हो गए.

मसूरी: बॉलीवुड के मशहूर सूफी गायक कैलाश खेर अपनी बहन और दोस्तों के साथ मसूरी की खूबसूरत वादियों का दीदार किया. उन्होंने मसूरी के कई पर्यटन क्षेत्रों के साथ मालरोड की भी सैर की. निजी दौरे पर मसूरी पहुंचे कैलाश खेर ने अपने प्रशंसकों को निराश न करते हुए साथ सेल्फी खिंचाई और ओटोग्राफ भी दिया. मसूरी में सैर सपाटा करने के बाद कैलाश मंगलवार को वापस ऋषिकेश रवाना हो गए.

सूफी गायक कैलाश खेर दोस्तों संग पहुंचे मसूरी

कैलाश खेर ने सोमवार की शाम को दोस्तों और बहन के साथ मसूरी की वादियों का दीदार किया. इस दौरान उन्होंने अपने सुपर हिट सूफी गीत सुनाकर लोगों का मन मोह लिया. कैलाश खेर ने इस दौरान मीडिया से दूरी बनाई रखी.

Sufi singer Kailash Kher reached Mussoorie with friends and family
उत्तराखंड के शिव गुफा में कैलाश खेर.

पढ़ें- फौज में नौकरी दिलाने के नाम पर 8 लाख रुपए की ठगी, भागने की फिराक में थे आरोपी, पकड़े गए

कैलाश खेर को मसूरी का प्राकृतिक सौंदर्य हर बार अपनी ओर खींच लाता है. यही वजह है कि उन्हें जैसे ही फुर्सत मिलती है वो मसूरी पहुंच जाते हैं. बताया जा रहा है कि कैलाश खेर को मसूरी में 30 मई तक रुकना था. लेकिन, किसी जरूरी काम के कारण मंगलवार दोपहर ऋषिकेश रवाना हो गए.

मसूरी सूफी गायक कैलाष खेर
रिपोर्टर सुनील सोनकर     28.5.2019
एकंर वीओ0
बाॅलीवुड मशहूर सूफी गायक कैलाश खेर अपनी बहन और दोस्तो के साथ मसूरी पहुचे थे जहां उन्होने मसूरी के विभिन्न पर्यटन क्षेत्रों के साथ मालरोड का आनंद लिया। वही कैलाश खेर ने अपने प्रशंसकों को निराश नहीं किय वह उनके ओटोग्राफ के साथ सेल्फी खिंचाई। वही कैलाष खेर अपने मित्र के मसूरी स्थित होटल में रूके हुए थे जहा सोमवार की देर षाम को उन्होने दोस्तों और बहन के साथ सेलीब्रेट किया वही कैलाष खेर ने अपने सूपरहीट सूफी गीत सुनाकर सभी के मन को मोह लिया। वही कैलाश खेर ने किसी भी मीडिया कर्मी से वार्ता नही की उन्होने कहा कि वह निजी दौरे पर मसूरी आए हैं वही कैलाष खेर मसूरी की सुंदर वादियों और प्राकृतिक सौंदर्यके मुरीद हैं। और जैसे उनको कुद फूरसत के पल मिलते है वह मसूरी आते है बताया जा रहा है कि कैलाष खेर को मसूरी में 30 मई तक रूकना था परन्तु किसी जरूरी कार्य आने के कारण व मंगलवार को दोपहर में ऋशिकेष के लिये रवाना हो गए। कैलाष खेर को मसूरी को मसूरी का मौसम काफी आकर्षित करता है और यही कारण है कि उनको मसूरी बार बार आने के लिये मजबूर करता है। 
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.