देहरादून: बीजेपी के वरिष्ठ नेता और सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने भी उत्तराखंड चारधाम देवस्थानम प्रबंधन का विरोध किया है. उन्होंने कहा कि सरकार का काम मंदिरों को चलाना नहीं है. वे इस मामले में त्रिवेंद्र सरकार के खिलाफ कोर्ट जाएंगे.
दरअसल, उत्तराखंड चार धाम देवस्थानम प्रबंधन अधिनियम को लेकर मंगलवार को चार धाम के तीर्थ पुरोहित सांसद सुब्रमण्यम स्वामी से मिले. उन्हें देवस्थानम अधिनियम और चारों धामों की प्रबंधन व्यवस्था की जानकारी दी. स्वामी ने तीर्थ पुरोहितों को विश्वास दिलाया की वे उनके साथ है. साथ ही कहा कि सरकार ऐसा नहीं कर सकती है यह गैरकानूनी है.
पढ़ें- जसपुर पहुंचे बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत, पार्टी कार्यकर्ताओं को पढ़ाया अनुशासन का पाठ
देवस्थानम बोर्ड पर टिप्पणी करते हुए स्वामी ने कहा कि सरकार एयर इंडिया तो चला नहीं पा रही है लेकिन मंदिरों को चलाने की चाह रख रही है ऐसा क्यों है? उन्होंने दक्षिण भारत में तमिलनाडु में डीएमएमके की सरकार में इसी तरह की लड़ाई का उदाहरण देते हुए कहा कि वह उत्तराखंड चार धाम देवस्थानम प्रबंधन को लेकर कोर्ट जाएंगे.
बता दें कि त्रिवेंद्र सरकार ने हाल ही में उत्तराखंड चारधाम देवस्थानम प्रबंधन विधेयक को विधानसभा में पारित कराया था. इसे राजभवन से भी मंजूरी मिल चुकी है और अब यह कानून का रूप ले चुका है. इस कानून का तीर्थ पुरोहित शुरू से ही विरोध कर रहे हैं. उनका कहना है कि कानून लागू होने से हक हकूकधारियों के हित प्रभावित होंगे. वहीं, प्रदेश सरकार इससे लगातार इंकार कर रही हैं.