ETV Bharat / state

कोविड-19 को लेकर बिगड़े हालात तो लॉकडाउन पर होगा विचार- सुबोध उनियाल - Corona Case rising in Uttarakhand

पूरे देश के साथ-साथ उत्तराखंड में भी कोरोना के केस बढ़ने लगे हैं. जिससे एक बार फिर लॉकडाउन की चर्चाएं गर्म होने लगी हैं.

Lockdown in Uttarakhand
Lockdown in Uttarakhand
author img

By

Published : Apr 2, 2021, 8:16 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड में कोविड-19 को लेकर जिस तरह मामले बढ़ रहे हैं, उससे एक बार फिर लॉकडाउन किए जाने पर चर्चाएं गर्म होने लगी हैं. खास बात यह है कि राजधानी देहरादून में पिछले कुछ दिनों के दौरान संक्रमण के नए मामलों में तेजी से इजाफा हुआ है. जिस पर राज्य सरकार ने साफ किया है की मामले इसी तरह बढ़े तो लॉकडाउन पर पुनर्विचार करना पड़ सकता है.

सरकार के शासकीय प्रवक्ता सुबोध उनियाल.

उत्तराखंड में गुरवार को कोरोना के 364 नए मामले सामने आए हैं, जबकि बुधवार को कोरोना के 500 मामले सामने आए थे. इसमें करीब 50% मरीज राजधानी देहरादून से हैं. ऐसे में आम लोगों में लॉकडाउन को लेकर संशय बढ़ने लगा है. हालांकि, जिलाधिकारी देहरादून की तरफ से फिलहाल राजधानी में किसी तरह से लॉकडाउन नहीं किये जाने की बात कही गयी है, लेकिन अगर मामले इसी तरह बढ़ते रहे तो लॉकडाउन के हालात पैदा हो सकते हैं.

सरकार के शासकीय प्रवक्ता सुबोध उनियाल ने बताया कि जिस तरह से नए मामले तेजी से बढ़े हैं. हालात इसी तरह आगे खराब होने की तरफ बढ़ते हैं तो सरकार लॉकडाउन जैसे विषय पर पुनर्विचार कर सकती है. हालांकि, सुबोध उनियाल ने कहा कि सबको उम्मीद करनी चाहिए कि सरकार इन हालातों से बिना लॉकडाउन के ही आम लोगों की मदद से निपट लेगी.

पढ़ें- द्रोणनगरी में उमड़ा आस्था का सैलाब, ऐतिहासिक दरबार साहिब में विधि-विधान से 86 फीट ऊंचे झंडे जी का आरोहण

सुबोध उनियाल ने कुंभ को लेकर तैयारियों को लेकर कहा कि कुंभ के लिए कोविड-19 संबंधी जितनी भी जरूरी बातें थी उन पर काम किया गया है और स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़ी पूरी मशीनरी को इसमें लगाया गया है.

देहरादून: उत्तराखंड में कोविड-19 को लेकर जिस तरह मामले बढ़ रहे हैं, उससे एक बार फिर लॉकडाउन किए जाने पर चर्चाएं गर्म होने लगी हैं. खास बात यह है कि राजधानी देहरादून में पिछले कुछ दिनों के दौरान संक्रमण के नए मामलों में तेजी से इजाफा हुआ है. जिस पर राज्य सरकार ने साफ किया है की मामले इसी तरह बढ़े तो लॉकडाउन पर पुनर्विचार करना पड़ सकता है.

सरकार के शासकीय प्रवक्ता सुबोध उनियाल.

उत्तराखंड में गुरवार को कोरोना के 364 नए मामले सामने आए हैं, जबकि बुधवार को कोरोना के 500 मामले सामने आए थे. इसमें करीब 50% मरीज राजधानी देहरादून से हैं. ऐसे में आम लोगों में लॉकडाउन को लेकर संशय बढ़ने लगा है. हालांकि, जिलाधिकारी देहरादून की तरफ से फिलहाल राजधानी में किसी तरह से लॉकडाउन नहीं किये जाने की बात कही गयी है, लेकिन अगर मामले इसी तरह बढ़ते रहे तो लॉकडाउन के हालात पैदा हो सकते हैं.

सरकार के शासकीय प्रवक्ता सुबोध उनियाल ने बताया कि जिस तरह से नए मामले तेजी से बढ़े हैं. हालात इसी तरह आगे खराब होने की तरफ बढ़ते हैं तो सरकार लॉकडाउन जैसे विषय पर पुनर्विचार कर सकती है. हालांकि, सुबोध उनियाल ने कहा कि सबको उम्मीद करनी चाहिए कि सरकार इन हालातों से बिना लॉकडाउन के ही आम लोगों की मदद से निपट लेगी.

पढ़ें- द्रोणनगरी में उमड़ा आस्था का सैलाब, ऐतिहासिक दरबार साहिब में विधि-विधान से 86 फीट ऊंचे झंडे जी का आरोहण

सुबोध उनियाल ने कुंभ को लेकर तैयारियों को लेकर कहा कि कुंभ के लिए कोविड-19 संबंधी जितनी भी जरूरी बातें थी उन पर काम किया गया है और स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़ी पूरी मशीनरी को इसमें लगाया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.