देहरादूनः चमोली जिले में करंट की घटना में पीपलकोटी के चौकी इंचार्ज सब इंस्पेक्टर प्रदीप रावत, तीन होमगार्ड समेत 16 लोगों की जान चली गई. इस घटना में जिस सब इंस्पेक्टर प्रदीप रावत का निधन हुआ, वे ऊखीमठ के रहने वाले थे. प्रदीप रावत के परिजन अभी भी ऊखीमठ में ही रहते हैं. प्रदीप रावत के पिता हेड मास्टर रह चुके हैं, जो कि अब रिटायर हो चुके हैं. इतना ही नहीं प्रदीप रावत बेहद ही सामान्य फैमिली से ताल्लुक करते हैं.
ऊखीमठ की पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष रीता पुष्पवान ने ईटीवी भारत को बताया कि प्रदीप रावत की फैमिली काफी सरल और लोगों का सहयोग करने वाली थी. सब इंस्पेक्टर प्रदीप रावत 2002 बैच के उत्तराखंड पुलिस में सिपाही थे, लेकिन 15वें रैंकर्स में उनका प्रमोशन कर उन्हें सब इंस्पेक्टर बना दिया गया. उत्तराखंड पुलिस में शामिल होने के बाद प्रदीप रावत की पहली पोस्टिंग हरिद्वार में हुई थी. करीब चार साल तक उन्होंने हरिद्वार में अपनी सेवाएं दी.
इसके बाद करीब 10 साल तक देहरादून जिले में अपनी सेवाएं दी. इसके बाद कई अन्य क्षेत्रों में भी प्रदीप रावत ने अपनी सेवाएं दी. साल 2010 में प्रदीप रावत प्रमोट होकर सब इंस्पेक्टर बने थे. इसके बाद साल 2022 में प्रदीप रावत को पीपलकोटी का चौकी इंचार्ज बना दिया गया.
ये भी पढ़ेंः चमोली नमामि गंगे प्रोजेक्ट में बड़ा हादसा, करंट लगने से 16 लोगों की मौत, मजिस्ट्रियल जांच के आदेश
-
#भावभीनी_श्रद्धांजलि
— Chamoli Police Uttarakhand (@chamolipolice) July 19, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
उ0नि0 ना0पु0 प्रदीप रावत, हो0गा0 मुकंदी राम, हो0गा0 गोपाल, हो0गा0 सोबत लाल के आकस्मिक निधन पर चमोली पुलिस भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करती है। pic.twitter.com/yIzcHjeDJE
">#भावभीनी_श्रद्धांजलि
— Chamoli Police Uttarakhand (@chamolipolice) July 19, 2023
उ0नि0 ना0पु0 प्रदीप रावत, हो0गा0 मुकंदी राम, हो0गा0 गोपाल, हो0गा0 सोबत लाल के आकस्मिक निधन पर चमोली पुलिस भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करती है। pic.twitter.com/yIzcHjeDJE#भावभीनी_श्रद्धांजलि
— Chamoli Police Uttarakhand (@chamolipolice) July 19, 2023
उ0नि0 ना0पु0 प्रदीप रावत, हो0गा0 मुकंदी राम, हो0गा0 गोपाल, हो0गा0 सोबत लाल के आकस्मिक निधन पर चमोली पुलिस भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करती है। pic.twitter.com/yIzcHjeDJE
तब से ही प्रदीप रावत पीपलकोटी में बतौर चौकी इंचार्ज अपनी सेवाएं दे रहे थे. हालांकि, चमोली हादसे में सब इंस्पेक्टर प्रदीप रावत के साथ तीन होमगार्ड का भी निधन हुआ है. जिसमें होमगार्ड मुकुंदी राम, सोबत लाल और गोपाल शामिल हैं. ये तीनों होमगार्ड चमोली जिले के ही रहने वाले हैं.
-
“हिमालय से ऊंचा साहस उनका, सर जो किसी के आगे ना झुका,
— Chamoli Police Uttarakhand (@chamolipolice) July 19, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
मातृभूमि के खातिर किया सब अर्पण, ऐसे वीरों को हमारा नमन”
अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए शहीद हुए चमोली पुलिस के जाबांज उपनिरीक्षक प्रदीप रावत pic.twitter.com/PybTZakOE8
">“हिमालय से ऊंचा साहस उनका, सर जो किसी के आगे ना झुका,
— Chamoli Police Uttarakhand (@chamolipolice) July 19, 2023
मातृभूमि के खातिर किया सब अर्पण, ऐसे वीरों को हमारा नमन”
अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए शहीद हुए चमोली पुलिस के जाबांज उपनिरीक्षक प्रदीप रावत pic.twitter.com/PybTZakOE8“हिमालय से ऊंचा साहस उनका, सर जो किसी के आगे ना झुका,
— Chamoli Police Uttarakhand (@chamolipolice) July 19, 2023
मातृभूमि के खातिर किया सब अर्पण, ऐसे वीरों को हमारा नमन”
अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए शहीद हुए चमोली पुलिस के जाबांज उपनिरीक्षक प्रदीप रावत pic.twitter.com/PybTZakOE8
पीपलकोटी में हुए इस दुखद घटना के बाद मुख्यमंत्री धामी के निर्देश पर जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने अपर जिला मजिस्ट्रेट अभिषेक त्रिपाठी को जांच अधिकारी नामित किया है. साथ इस दुर्घटना की मजिस्ट्रियल जांच के आदेश जारी कर दिए हैं. उधर, हादसे में झुलसे लोगों को एयरलिफ्ट कर एम्स ऋषिकेश लाया गया है. जहां सीएम धामी ने पहुंचकर उनका हाल जाना.
ये भी पढ़ेंः हरीश रावत समेत कई नेता चमोली रवाना, माहरा ने UPCL को ठहराया जिम्मेदार