देहरादून: हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के बच्चों का भविष्य खराब न हो और बोर्ड एग्जाम से पहले की तैयारी हों, इसके लिए 2 नवंबर से छात्रों के लिए स्कूल खोल दिए गए हैं. इसी बीच राजधानी देहरादून के डीएवी इंटर कॉलेज से एक तस्वीर सामने आई है. इसमें बच्चों को पढ़ाई की जगह प्रोजेक्टर पर फिल्म दिखाई जा रही है. मामले में शिक्षा निदेशक ने एक्शन लेने की बात कही है.
कोरोना संक्रमण के चलते 22 मार्च से स्कूल बंद थे. ऐसे में बच्चों ने घर पर ऑनलाइन पढ़ाई की. लेकिन अब क्योंकि बोर्ड एग्जाम होने को हैं तो 10वीं और 12वीं कक्षा के छात्रों के भविष्य को देखते हुए 2 नवंबर से स्कूल खोल दिए गए हैं. लेकिन इस बीच देहरादून के करनपुर स्थित डीएवी इंटर कॉलेज से ऐसी तस्वीर सामने आई है, जिसने सभी को चौंका दिया है. आज सुबह बड़ी संख्या में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के छात्र पढ़ाई करने पहुंचे थे. लेकिन अशासकीय स्कूल के टीचरों के कार्य बहिष्कार के चलते पढ़ाई तो नहीं हो पाई, ऐसे में बच्चों को बिजी करने के लिए प्रोजेक्टर पर फिल्म दिखाई गई.
पढ़ेंः पौड़ी: आंगनबाड़ी केंद्र से मिला गुड़ खाकर गर्भवती महिला हुई बीमार
कोरोना संक्रमण के खतरे के बीच बच्चे जान जोखिम में डालकर स्कूल पहुंच रहे हैं. ऐसे में बच्चों को फिल्म दिखाया जाना गंभीर विषय है. इस विषय में ईटीवी भारत संवाददाता ने शिक्षा निदेशक आरके कुंवर से बात की. आरके कुंवर ने मामले में जांच करने की बात कही है.