देहरादूनः आयुर्वेदिक विश्वविद्यालय से संबंधित निजी कॉलेजों के छात्रों ने फीस वृद्धि के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है. जिसको लेकर बीते पांच दिनों से छात्र-छात्राएं परेड ग्राउंड स्थित धरना स्थल पर आंदोलनरत हैं. सरकार तक अपनी मांग पहुंचाने के लिए आंदोलनरत छात्र-छात्राओं ने सोमवार को कॉलेज प्रबंधन और शासन- प्रशासन के लिए सद्बुद्धि यज्ञ का भी आयोजन किया.
आंदोलन कर रहे छात्र-छात्राओं का कहना है कि आयुर्वेदिक विश्वविद्यालय से संबंधित निजी कॉलेज उच्च न्यायालय के आदेशों की अनदेखी कर रहे है. वहीं प्रदर्शनकारियों में से एक छात्र अजय और छात्रा प्रगति जोशी तीन दिनों से आमरण अनशन पर बैठे हुए हैं. लेकिन सरकार इन संस्थानों के खिलाफ कोई कठोर कार्रवाई नहीं कर रही है. छात्रों का कहना है कि आज तक वे छात्र न्यायिक लड़ाई लड़ रहे थे जिसमें उन्हें जीत हासिल हुई है.
पढ़ेः 92 करोड़ की लागत से 500 सरकारी स्कूल होंगे हाईटेक, बनाए जाएंगे स्मार्ट क्लासेस
ऐसे में न्यायालय के आदेशों का पालन करवाने के लिए संस्थानों के खिलाफ लड़ाई लड़ी जा रही है. आंदोलन कर रहे छात्रों ने आरोप लगया है कि आयुर्वेदिक विश्वविद्यालय से संबंधित आयुष कॉलेज उच्च न्यायालय के आदेशों की नाफरमानी करते हुए छात्र-छात्राओं से बढ़ा हुआ शुल्क वसूला जा रहा है. गुस्साए छात्राओं ने सरकार से निजी संस्थानों की मनमानी पर अंकुश लगाने की मांग की है.