देहरादून: उत्तराखंड के युवाओं को नर्सिंग भर्ती परीक्षा को लेकर सरकार द्वारा लिए गए फैसले से झटका लगा है. स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने वर्ष वार भर्ती परीक्षा कराने का फैसला लेकर युवाओं की परेशानियां बढ़ा दी है. जिसके विरोध में युवाओं ने स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह का पुतला फूंका है. साथ ही जल्द नर्सिंग भर्ती परीक्षा कराने की मांग की है.
उत्तराखंड नर्सिंग भर्ती परीक्षा को लेकर लंबे समय से विवाद रहा है. स्थिति यह है कि इस परीक्षा को विभिन्न कारणों से कई बार स्थगित भी किया जा चुका है. यही नहीं नर्सिंग भर्ती को लेकर दो युवतियों की वायरल ऑडियो ने सनसनी फैला दी. ऑडियो में पैसों की लेनदेन करती हुई दो युवतियां सुनाई दी. बताया जा रहा है कि सरकारी अस्पतालों में संविदा पर काम कर रही दो युवतियां पैसों की लेनदेन के जरिए रिक्त पदों पर नियुक्ति पाने की बात कर रही थीं.
ये भी पढ़ें: बसपा नेता अंतरिक्ष सैनी समेत कई नेताओं ने कांग्रेस का हाथ थामा, हरिद्वार में मजबूत होगी पार्टी!
इस मामले को ईटीवी भारत ने प्रमुखता से उठाया था. जिस पर सरकार ने जांच के आदेश दिए थे, लेकिन यह जांच कहां गई और उसका क्या निर्णय निकला, आज तक सामने नहीं आया है. उधर एक दिन पहले अचानक सरकार ने वर्ष वार नर्सिंग भर्ती परीक्षा करने का निर्णय ले लिया. जिस पर सवाल खड़े हो रहे है. दरअसल, जिस परीक्षा को कई बार आयोजित करने के लिए तिथियां घोषित की गई. अचानक उसके उलट स्वास्थ्य मंत्री ने वर्ष वार भर्ती का निर्णय कैसे ले लिया? यह युवाओं के सामने सवाल बना हुआ है. यही कारण है कि नर्सिंग छात्रों ने इस मामले पर स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. साथ ही कई आरोप लगाते हुए उनका पुतला फूंका है.