मसूरी: कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए राज्य सरकार द्वारा पूरे प्रदेश में दो दिनों का लॉकडाउन लगाया गया है. जिसके बाद पुलिस और स्थानीय प्रशासन द्वारा लोगों को लॉकडाउन के नियमों के साथ मास्क पहनने के लिए भी जागरूक किया जा रहा है. मसूरी में प्रशासन द्वारा लॉकडाउन को लेकर सतर्कता बरती जा रही है. वहीं, लॉकडाउन में बेवजह बाजारों में घूमने वालों के खिलाफ पुलिस द्वारा सख्त कार्रवाई की जा रही है.
मसूरी इन दिनों पर्यटकों से गुलजार रहती थी. लेकिन कोरोना संक्रमण के कारण लगे लॉकडाउन से यहां सन्नाटा पसरा हुआ है.
पढ़ें: बढ़ा मनीष खंडूड़ी का कद, कांग्रेस सोशल मीडिया की नेशनल एग्जीक्यूटिव कमेटी के सदस्य बने
मसूरी कोतवाल देवेंद्र असवाल ने बताया कि लॉकडाउन को लेकर पुलिस पूरी तरीके से सतर्क है. मसूरी के सभी चौक-चौराहों पर पुलिस द्वारा चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन करने के साथ मास्क न पहनने वालों पर भी कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए सरकार द्वारा दो दिनों का लॉकडाउन लगाया गया है. ऐसे में पुलिस द्वारा सभी लोगों से कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर जागरूक किया जा रहा है. साथ ही सभी लोगों से सरकार द्वारा जारी एडवाइजरी का पालन करने की अपील की जा रही है.