डोईवाला: सोंग नदी पर बने ट्रंचिंग ग्राउंड के बाहर पड़े कचरे को खाने के लिए रोजाना आवारा मवेशी एकत्रित हो जाते हैं. जिससे मवेशियों में बीमारी का खतरा मंडरा रहा है. इस मामले में उप जिलाधिकारी लक्ष्मी राज चौहान का कहना है कि यह बेहद गंभीर मामला है और नगर पालिका के अधिकारियों को निर्देश दिए जा रहे हैं कि बाहर कूड़ा फेंकने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाए.
पढ़ें: CM त्रिवेन्द्र ने की पौड़ी, उत्तरकाशी और रुद्रप्रयाग जिलों की घोषणाओं की समीक्षा
सामाजिक कार्यकर्ता व पूर्व वार्ड सदस्य भारत भूषण ने बताया कि रोजाना सेकड़ों मवेशी ट्रंचिंग ग्राउंड के पास फैले कूड़े कचरे को खा रहे हैं. जिससे मवेशियों में बीमारी का खतरा मंडरा रहा है और उन्होंने लोगों से अपने घरेलू पशुओं को न छोड़ने की अपील की.