देहरादून: दिनभर चिलचिलाती गर्मी के बाद राजधानी देहरादून में आज फिर शाम होते ही तेज आंधी चलने लगी. धूल भरी आंधी के कुछ ही देर बाद गर्जन के साथ बूंदाबांदी शुरू हो गई. मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून से मिली जानकारी के अनुसार ये तेज आंधी पश्चिमी विक्षोभ का असर है. विभाग के अनुसार आंधी की रफ्तार 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटा रही.
दरअसल, मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून की ओर से पहले ही आंधी का पूर्वानुमान जारी किया गया था. मौसम विभाग की मानें तो 2 मई को भी प्रदेश के विभिन्न जनपदों में मौसम का मिजाज बदलेगा. 2 मई को कुछ स्थानों में ओलावृष्टि के साथ झक्कड़ आने की संभावना जताई गई है. ओलावृष्टि की वजह से किसानों की खड़ी फसल को काफी नुकसान पहुंच सकता है.
मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के निदेशक विक्रम सिंह के अनुसार मौसम के इस बदलाव का असर विशेषकर प्रदेश के मैदानी जनपदों में देखने को मिलेगा. बता दें कि मंगलवार को भी देहरादून में आंधी और बूंदाबांदी हुई थी. इस दौरान कुछ इलाकों में बिजली सुरक्षा के मद्देनजर काट दी गई थी.