ETV Bharat / state

विकासनगरः गुस्साए श्रमिकों की पुलिस से झड़प, पथराव में दो सिपाही घायल - Discon Company Labour Case

विकासनगर के औद्योगिक क्षेत्र सेलाकुई में उस समय हड़कंप मच गया जब वेतन समय से न मिलने पर गुस्साए श्रमिकों ने पुलिसकर्मियों पर पथराव कर दिया. सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस बल भेजकर मामले को शांत कराया गया.

stones-throw-on-vikas-nagar-police
श्रमिकों ने किया पुलिस बल पर पथराव
author img

By

Published : May 30, 2020, 7:01 PM IST

Updated : May 30, 2020, 11:23 PM IST

विकासनगर: औद्योगिक क्षेत्र सेलाकुई में पुलिस पर डिस्कन कंपनी के श्रमिकों ने पथराव कर दिया. सैकड़ों मजदूर शनिवार को सैलरी की मांग को लेकर डिस्कन कंपनी पहुंचे थे. कंपनी प्रबंधन के सैलरी देने से मना करने पर श्रमिक कंपनी प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी करने लगे. हंगामा बढ़ता देख कंपनी प्रबंधन ने पुलिस को मामले की सूचना दी.

गुस्साए श्रमिकों की पुलिस से झड़प.

ये भी पढ़ेंः कब खुलेगा होटलों का 'लॉक', दो महीने बाद भी व्यवसायियों को नहीं मिली 'राहत'

सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने जब श्रमिकों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील की तो भीड़ में से कुछ उपद्रवियों ने पुलिसकर्मियों पर पथराव कर दिया. इससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई. साथ ही गुस्साए श्रमिकों ने पुलिस का वाहन भी क्षतिग्रस्त कर दिया. पुलिस पर पथराव की सूचना उच्चाधिकारियों को मिलते ही कंपनी में भारी पुलिस बल भेजकर मामले को शांत कराया गया.

एसपी देहात विकासनगर भूपेंद्र सिंह धोनी मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया. उन्होंने बताया कि पुलिस के आरक्षी अनीश अहमद और महेंद्र को हल्की चोटें आई हैं. जिस दौरान पथराव हुआ दोनों सिपाही भीड़ के बीच में फंस गए थे. पथराव इतना भयानक था कि दोनों सिपाही बाल-बाल बचे हैं. किसी तरह पुलिस कर्मी भीड़ से सुरक्षित निकलने में कामयाब रहे. उन्होंने बताया कि श्रमिकों की भीड़ में कुछ शरारती तत्व घुस गए थे. जिन्होंने श्रमिकों को भड़काना शुरू कर दिया था और भीड़ का फायदा उठाकर पुलिस पर पथराव कर दिया. वहीं, उपद्रवियों को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा.

विकासनगर: औद्योगिक क्षेत्र सेलाकुई में पुलिस पर डिस्कन कंपनी के श्रमिकों ने पथराव कर दिया. सैकड़ों मजदूर शनिवार को सैलरी की मांग को लेकर डिस्कन कंपनी पहुंचे थे. कंपनी प्रबंधन के सैलरी देने से मना करने पर श्रमिक कंपनी प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी करने लगे. हंगामा बढ़ता देख कंपनी प्रबंधन ने पुलिस को मामले की सूचना दी.

गुस्साए श्रमिकों की पुलिस से झड़प.

ये भी पढ़ेंः कब खुलेगा होटलों का 'लॉक', दो महीने बाद भी व्यवसायियों को नहीं मिली 'राहत'

सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने जब श्रमिकों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील की तो भीड़ में से कुछ उपद्रवियों ने पुलिसकर्मियों पर पथराव कर दिया. इससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई. साथ ही गुस्साए श्रमिकों ने पुलिस का वाहन भी क्षतिग्रस्त कर दिया. पुलिस पर पथराव की सूचना उच्चाधिकारियों को मिलते ही कंपनी में भारी पुलिस बल भेजकर मामले को शांत कराया गया.

एसपी देहात विकासनगर भूपेंद्र सिंह धोनी मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया. उन्होंने बताया कि पुलिस के आरक्षी अनीश अहमद और महेंद्र को हल्की चोटें आई हैं. जिस दौरान पथराव हुआ दोनों सिपाही भीड़ के बीच में फंस गए थे. पथराव इतना भयानक था कि दोनों सिपाही बाल-बाल बचे हैं. किसी तरह पुलिस कर्मी भीड़ से सुरक्षित निकलने में कामयाब रहे. उन्होंने बताया कि श्रमिकों की भीड़ में कुछ शरारती तत्व घुस गए थे. जिन्होंने श्रमिकों को भड़काना शुरू कर दिया था और भीड़ का फायदा उठाकर पुलिस पर पथराव कर दिया. वहीं, उपद्रवियों को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा.

Last Updated : May 30, 2020, 11:23 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.