रामनगर: कोरोना संकट ने लोगों को एक बार फिर से साइकिल चलाने पर मजबूर कर दिया है. हालांकि, स्वस्थ्य और पर्यावरण के लिए यह सही भी है. यही कारण है कि इन दिनों साइकिल की दुकानों में स्टॉक खत्म हो गये हैं.
रामनगर में साइकिल विक्रेता रॉबिन शर्मा ने बताया कि इन दिनों साइकिल की बिक्री बढ़ गई है. इसलिए साइकिल का स्टॉक खत्म हो गया है. बहुत सारी साइकिल वेटिंग चल रही हैं. एडवांस पैसा लेने के बाद भी लोगों को साइकिलें नहीं मिल पा रही हैं. साइकिल विक्रेता कहते हैं कि साइकिलों की इतनी बिक्री उन्होंने अपने जीवन में कभी नहीं देखी.
कॉर्बेट पार्क में तैनात रेंज अधिकारी संजय पांडे कहते है कि आजकल जिम बंद हैं. इसलिए वो फिटनेस के लिए साइकिल का विकल्प चुन रहे हैं.
पढ़ें- 'ऑनलाइन' में खल रही ये कमी, जानिए किताबी ज्ञान तक क्यों सिमटी क्लासेस
वहीं, नगरपालिका रामनगर में तैनात अधिकारी भुवन पांडे भी साइकिल चलाते दिखे. उन्होंने कहा कि कोरोना संकट में लोग पुराने दौर की ओर लौट रहे हैं. फिर चाहे वो शौकिया हो या मजबूरी. कोरोना संकट ने एक बार फिर लोगों को साइकिल की ओर आकर्षित किया है.