ETV Bharat / state

UKSSSC पेपर लीक: हाकम के बाद अब चंदन और अंकित की संपत्ति जब्त होगी, STF ने शुरू की कार्रवाई - dehradun latest hindi news

UKSSSC पेपर लीक मामले में STF का कार्रवाई लगातार जारी है. हाकम सिंह के बाद अब चंदन सिंह मनराल और अंकित रमोला की 11 करोड़ की संपत्ति जब्ती की कार्रवाई शुरू हो गई है. एसटीएफ ने संपत्ति का आंकलन करके रिपोर्ट जिलाधिकारी को भेज दी है.

UKSSSC paper leak case
UKSSSC पेपर लीक केस
author img

By

Published : Dec 29, 2022, 3:28 PM IST

Updated : Dec 29, 2022, 4:33 PM IST

चंदन और अंकित की संपत्ति जब्त होगी, STF ने जिलाधिकारी को भेजी रिपोर्ट

देहरादून: उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) पेपर लीक मामले में चर्चित हाकम सिंह के बाद अब उसके करीबी ट्रैवल एजेंसी, स्टोन क्रेशर मालिक चंदन सिंह मनराल और अंकित रमोला की भी अवैध रूप से अर्जित की गई 11 करोड़ की संपत्ति जब्त होने जा रही है. इसको लेकर प्रशासन ने कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है. एसटीएफ ने दोनों अभियुक्तों की चल और अचल संपत्ति का आंकलन करने के बाद रिपोर्ट जिलाधिकारी को भेज दी है. दोनों अभियुक्तों के परिवार सहित बैंक अकाउंट भी फ्रीज करा दिए गए हैं.

परीक्षा दलाली से चंदन मनराल ने अकूत संपत्ति बनाई: एसटीएफ एसएसपी आयुष अग्रवाल के मुताबिक पेपर लीक मामले में गैंगस्टर गिरोह चर्चित आरोपी हाकम के करीबी चंदन सिंह मनराल से साल 2015 से तमाम परीक्षाओं की दलाली कर अवैध रूप से अकूत संपत्ति अर्जित की. चंदन मनराल ने साल 2015 से अब तक परिक्षाओं की धांधली से लगभग ₹10,27,16,508/- की अवैध संपत्ति अर्जित की है.

अवैध आय से चन्दन मनराल ने अपने व परिजनों के नाम पर 21 छोटे बडे वाहन खरीदे, जिसमें 16 टैक्सी–ट्रेवलर वाहन, 01 जेसीबी, 01 स्कॉर्पियो, 03 दोपहियां वाहन शामिल हैं. रामनगर के आस-पास अचल सम्पत्ति एवं एक स्टोन क्रेशर भी परीक्षा दलाली के धंधे से खरीदा जाना प्रकाश में आया है. STF जांच अनुसार चंदन मनराल सहित उसके परिजनों के विभिन्न बैंकों में दिनांक 3 सितंबर, 2022 तक जमा धनराशि को भी होल्ड कराया गया है. ऐसे एसटीएफ की जांच आकलन पूरा होने के बाद चंदन सिंह मनराल की अवैध रूप से अर्जित 10 करोड़ 50 लाख से अधिक की चल-अचल संपत्ति जब्त की जाएगी.
ये भी पढ़ें- UKSSSC पेपर लीक: जमानत मिलने वाले 7 गैंगस्टर के खिलाफ HC पहुंची STF, निजी अधिवक्ता ने शुरू की पैरवी

अंकित रमोला ने भी लाखों कमाए: STF एसएसपी आयुष अग्रवाल के मुताबिक पेपर लीक गिरोह के दूसरे अभियुक्त अंकित रमोला हाकम सिंह का खास गुर्गा है. अंकित की संपत्ति की जांच करने में पाया की उसके द्वारा भी इस परीक्षा दलाली में 40 लाख की अवैध संपत्ति जुटाई है. एसटीएफ की जांच आंकलन में पता चला कि अंकित ने पेपर लीक दलाली में जनपद उत्तरकाशी के ग्राम विणंगघेरा, तल्ला पुरोला में 3 अचल सम्पत्तियां खरीदी. इसके अलावा विभिन्न बैंकों में अंकित रमोला के नाम पर जमा धनराशि लगभग ₹15 लाख पाई गई हैं. ऐसे में बैंक जमा धनराशि को भी फ्रीज कराया गया है.

आयुष अग्रवाल के मुताबिक एसटीएफ की इस गिरोह के 24 मुख्य सदस्यों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट में विवेचना जारी हैं. गैंगस्टर अधिनियम के 14 (1) के अंतर्गत सभी मुख्य अभियुक्तों की चल अचल सम्पत्ति को भी गैंगस्टर एक्ट के अन्तर्गत सीज करने की कार्रवाई प्रचलित है.

UKSSSC पेपर लीक केस में अबतक 65 गिरफ्तारी: बता दें कि UKSSSC पेपर लीक 2021 मामले में अब तक STF 43 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है. वहीं, UKSSSC पेपर लीक से जुड़े सचिवालय रक्षक दल में 7, वन दरोगा भर्ती 3 और 2016 ग्राम विकास अधिकारी भर्ती में 12 अभियुक्तों की गिरफ्तारी हो चुकी है. यानी UKSSSC पेपर से जुड़े सभी भर्ती गड़बड़ी अब तक कुल 65 लोग गिरफ्तार हो चुके हैं. वहीं, अब लगभग 2 दर्जन लोगों की जमानत हो चुकी है.

चंदन और अंकित की संपत्ति जब्त होगी, STF ने जिलाधिकारी को भेजी रिपोर्ट

देहरादून: उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) पेपर लीक मामले में चर्चित हाकम सिंह के बाद अब उसके करीबी ट्रैवल एजेंसी, स्टोन क्रेशर मालिक चंदन सिंह मनराल और अंकित रमोला की भी अवैध रूप से अर्जित की गई 11 करोड़ की संपत्ति जब्त होने जा रही है. इसको लेकर प्रशासन ने कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है. एसटीएफ ने दोनों अभियुक्तों की चल और अचल संपत्ति का आंकलन करने के बाद रिपोर्ट जिलाधिकारी को भेज दी है. दोनों अभियुक्तों के परिवार सहित बैंक अकाउंट भी फ्रीज करा दिए गए हैं.

परीक्षा दलाली से चंदन मनराल ने अकूत संपत्ति बनाई: एसटीएफ एसएसपी आयुष अग्रवाल के मुताबिक पेपर लीक मामले में गैंगस्टर गिरोह चर्चित आरोपी हाकम के करीबी चंदन सिंह मनराल से साल 2015 से तमाम परीक्षाओं की दलाली कर अवैध रूप से अकूत संपत्ति अर्जित की. चंदन मनराल ने साल 2015 से अब तक परिक्षाओं की धांधली से लगभग ₹10,27,16,508/- की अवैध संपत्ति अर्जित की है.

अवैध आय से चन्दन मनराल ने अपने व परिजनों के नाम पर 21 छोटे बडे वाहन खरीदे, जिसमें 16 टैक्सी–ट्रेवलर वाहन, 01 जेसीबी, 01 स्कॉर्पियो, 03 दोपहियां वाहन शामिल हैं. रामनगर के आस-पास अचल सम्पत्ति एवं एक स्टोन क्रेशर भी परीक्षा दलाली के धंधे से खरीदा जाना प्रकाश में आया है. STF जांच अनुसार चंदन मनराल सहित उसके परिजनों के विभिन्न बैंकों में दिनांक 3 सितंबर, 2022 तक जमा धनराशि को भी होल्ड कराया गया है. ऐसे एसटीएफ की जांच आकलन पूरा होने के बाद चंदन सिंह मनराल की अवैध रूप से अर्जित 10 करोड़ 50 लाख से अधिक की चल-अचल संपत्ति जब्त की जाएगी.
ये भी पढ़ें- UKSSSC पेपर लीक: जमानत मिलने वाले 7 गैंगस्टर के खिलाफ HC पहुंची STF, निजी अधिवक्ता ने शुरू की पैरवी

अंकित रमोला ने भी लाखों कमाए: STF एसएसपी आयुष अग्रवाल के मुताबिक पेपर लीक गिरोह के दूसरे अभियुक्त अंकित रमोला हाकम सिंह का खास गुर्गा है. अंकित की संपत्ति की जांच करने में पाया की उसके द्वारा भी इस परीक्षा दलाली में 40 लाख की अवैध संपत्ति जुटाई है. एसटीएफ की जांच आंकलन में पता चला कि अंकित ने पेपर लीक दलाली में जनपद उत्तरकाशी के ग्राम विणंगघेरा, तल्ला पुरोला में 3 अचल सम्पत्तियां खरीदी. इसके अलावा विभिन्न बैंकों में अंकित रमोला के नाम पर जमा धनराशि लगभग ₹15 लाख पाई गई हैं. ऐसे में बैंक जमा धनराशि को भी फ्रीज कराया गया है.

आयुष अग्रवाल के मुताबिक एसटीएफ की इस गिरोह के 24 मुख्य सदस्यों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट में विवेचना जारी हैं. गैंगस्टर अधिनियम के 14 (1) के अंतर्गत सभी मुख्य अभियुक्तों की चल अचल सम्पत्ति को भी गैंगस्टर एक्ट के अन्तर्गत सीज करने की कार्रवाई प्रचलित है.

UKSSSC पेपर लीक केस में अबतक 65 गिरफ्तारी: बता दें कि UKSSSC पेपर लीक 2021 मामले में अब तक STF 43 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है. वहीं, UKSSSC पेपर लीक से जुड़े सचिवालय रक्षक दल में 7, वन दरोगा भर्ती 3 और 2016 ग्राम विकास अधिकारी भर्ती में 12 अभियुक्तों की गिरफ्तारी हो चुकी है. यानी UKSSSC पेपर से जुड़े सभी भर्ती गड़बड़ी अब तक कुल 65 लोग गिरफ्तार हो चुके हैं. वहीं, अब लगभग 2 दर्जन लोगों की जमानत हो चुकी है.

Last Updated : Dec 29, 2022, 4:33 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.